MP की बेटी पूजा वस्त्रकार का टेस्ट क्रिकेट टीम में हुआ चयन, CM ने दी बधाई

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के शहडोल जिले की बेटी पूजा वस्त्रकार का भारतीय महिला टेस्ट क्रिकेट टीम में चयन होने पर प्रदेश के सीएम शिवराज ने शुभकामनाएं दी हैं।
MP की बेटी पूजा वस्त्रकार का टेस्ट क्रिकेट टीम में हुआ चयन
MP की बेटी पूजा वस्त्रकार का टेस्ट क्रिकेट टीम में हुआ चयनSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं, दूसरी तरफ संकट के दौर में कहीं अच्छी तो कहीं बुरी खबरें सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही प्रदेश के शहडोल जिले की बेटी पूजा वस्त्रकार का भारतीय महिला टेस्ट क्रिकेट टीम में चयन होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभकामनाएं दी हैं।

प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात

इस संबंध में, अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि, मध्यप्रदेश की बेटी पूजा वस्त्रकार ने भारतीय महिला टेस्ट क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई है। प्रदेश के लिए यह गौरव का क्षण है। मध्यप्रदेश को अपनी बेटियों पर नाज है। प्यारी बेटी, ऐसे ही प्रदेश एवं भारत का गौरव बढ़ाती रहो। उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

महिला क्रिकेट टीम के प्लेइंग इलेवन में किया शामिल

इस संबंध में बताते चलें कि, 16 जून से भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत हुई है वहीं प्रदेश के लिए अच्छी खबर है कि, इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम में शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्रकार को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। जिसका मुकाबला इंग्लैंड के ब्रिस्टल में खेला जा रहा है। बताते चलें कि, महिला क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार का टीम के साथ यह पहला मैच माना जा रहा है जिससे लेकर शहडोल जिले में खुशी की लहर छाई हुआ है। बताया जा रहा है कि, भारतीय महिला टीम अपने इस इंग्लैंड दौरे में एक टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेंगी और तीनों ही फॉर्मेट के लिए महिला क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार का चयन हुआ है। साथ ही बता दें कि, पूजा वस्त्रकार चोटिल होने के बाद काफी दिनों तक भारतीय टीम से बाहर रही थीं, जिससे ठीक होने के बाद खासे अभ्यास के बाद अब क्रिकेट खेल रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com