बांधवगढ़ वन क्षेत्र में आग लगने की घटना पर CM ने की वन अधिकारियों से चर्चा

भोपाल, मध्यप्रदेश: उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में आग लगने की घटना आई सामने, घटना पर सीएम शिवराज ने वन विभाग के अधिकारियों से की चर्चा।
बांधवगढ़ वन क्षेत्र में आग लगने की घटना पर CM ने की वन अधिकारियों से चर्चा
बांधवगढ़ वन क्षेत्र में आग लगने की घटना पर CM ने की वन अधिकारियों से चर्चा Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर फिर से तेज हो गई है तो वहीं अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला जारी है। इस बीच ही बीते दिन मंगलवार को किन्ही कारणों से उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में आग लगने की घटना सामने आई थी जिस पर आज सीएम शिवराज ने वन विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए चर्चा के दौरान निर्देश जारी किए हैं।

वन अधिकारियों से बैठक में सीएम ने कही बात

इस संबंध में, बांधवगढ़ वन क्षेत्र में आग लगने की घटना पर वन अधिकारियों से चर्चा कर मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि कहीं कोई वन्य प्राणी की मृत्यु या अन्य हानि हुई हो तो संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें। जिसके बाद वन विभाग के प्रमुख सचिव ने जानकारी दी कि अग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण कर लिया गया है। किसी भी तरह की हानि नहीं हुई है। किसी वन्य प्राणी की मृत्यु भी नहीं हुई है। प्रमुख सचिव, वन ने बताया कि वन विभाग के दल तैनात हैं। आग लगने के कारणों को ज्ञात कर नियंत्रण के लिए कार्य योजना भी तैयार की गई है। आगे सीएम चौहान ने कार्य योजना के क्रियान्वयन के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी उपस्थित रहे।

क्या है पूरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की है मंगलवार रात को आग लग गई थी जहां आग तेज हवा और जंगल में सूखे पत्तों और लकड़ियों के कारण धीरे-धीरे उस जगह तक पहुंच गई जहां जंगली जानवरों का बसेरा है। घटना की जानकारी मिलते ही मगधी रेंज के महामन और भद्रशिला मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। जहां आग पर करीब 11:30 बजे काबू पा लिया गया । बताया जा रहा है कि, जंगल में आग किसी ने जानबूझकर लगाई है, जो चार रेंज तक फैल गई। जिसे दोपहर के वक्त आग लगाने के पहलू सामने आ रहे हैं तो वहीं रिजर्व प्रबंधन की लापरवाही भी उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात जब जंगल में आग धू-धू कर बांस की झाड़ियों में भड़क रही थी तो हिरन, चीतल व दूसरे वन्य प्राणी इधर से उधर भाग रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com