MP के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द शुरू होगी खाली पदों पर भर्तियां

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं को खुशखबरी दी है जिसके साथ प्रदेश में खाली पदों पर भर्तियां जल्द शुरू होगी।
MP के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी
MP के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरीSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संकट काल के बीच सरकार द्वारा कई वर्गो को संतुष्ट करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं इस बीच ही आज बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं को खुशखबरी दी है जिसके साथ प्रदेश में खाली पदों पर भर्तियां जल्द शुरू होगी।

सीएम शिवराज ने दिए अधिकारियों को निर्देश

इस संबंध में बताते चलें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यानि बुधवार को अलग-अलग विभागों में खाली पड़े करीब 30 हजार पदों को भरे जाने के संबंध में सबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत सीएम शिवराज ने कहा कि गृह, राजस्व, जेल, लोक निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों में खाली पदों को भरने की कार्रवाई जल्दी शुरू की जाए।

भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का करे जल्द प्रयास - सीएम शिवराज

इस संबंध में सीएम शिवराज ने कहा कि इस संबंध में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, राज्य लोक सेवा आयोग और विभागीय स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई के लिए चर्चा की जाए, जिससे भर्ती प्रक्रिया शुरू करने में तेजी लाई जा सके। जिसमें पुलिस आरक्षक से लेकर राजस्व निरीक्षक तक के खाली पद भरे जाएंगे। बता दें कि, बीते जुलाई में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में करीब चार हजार आरक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक इसकी कार्रवाई तक शुरू नहीं हो सकी है।

इन पदों पर भर्ती किए जाने की कही बात

इस संबंध में सीएम शिवराज ने कहा कि, गृह विभाग के तहत पुलिस आरक्षक के 3272 पद, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के 863 पद, गृह विभाग में आरक्षक रेडियो संवर्ग के 493 पद, राजस्व निरीक्षक के 372 पद, कौशल संचालनालय में आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के 302 पद शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com