भोपाल: शहर के औचक निरीक्षण पर निकले CM शिवराज, लोगों का जाना हालचाल

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज सोमवार सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान शहर के औचक निरीक्षण पर पहुंचे जहां कई क्षेत्रों का जायजा लिया।
शहर के औचक निरीक्षण पर निकले CM शिवराज
शहर के औचक निरीक्षण पर निकले CM शिवराजDeepika Pal-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां अभी तक टला नहीं है वही दूसरी तरफ राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है इस बीच ही आज यानि सोमवार सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान शहर के औचक निरीक्षण पर पहुंचे जहां कई क्षेत्रों का जायजा लिया।

कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लोगों से की बातचीत

इस संबंध में सीएम शिवराज सबसे पहले कलेक्टोरेट पहुंचे जहां लोगों से बातचीत की। इस दौरान बातचीत में लोगों से पूछा कि, वे किस काम से यहां आए हैं और कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है वहीं लोगों का हालचाल जाना। उनसे कोरोना से बचने और मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की बात कही। साथ ही अधिकारियों से बातचीत भी की। इसके बाद ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कोहेफिजा में निरीक्षण भी किया।

लापरवाही मिलने पर लिया जाएगा एक्शन

इस संबंध में बताते चलें कि, सीएम शिवराज ने कहा कि, यदि खामियां और लापरवाही मिलीं तो एक्शन होगा। वहीं सीएम शिवराज निरीक्षण के बाद इस संबंध में निर्देश जारी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री शिवराज निरीक्षण के लिए पहले किसी अन्य जिले में छापा मार कार्रवाई करने वाले थे लेकिन बाद में उन्होंने अपना कार्यक्रम बदलते हुए सबसे पहले राजधानी में ही निरीक्षण करना तय किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co