वीसी के माध्यम से CM शिवराज ने की कोविड कोर ग्रुप के साथ समीक्षा बैठक

भोपाल, मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड 19 कोर ग्रुप के अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक ली।
वीसी के माध्यम से CM शिवराज ने की कोविड कोर ग्रुप के साथ समीक्षा बैठक
वीसी के माध्यम से CM शिवराज ने की कोविड कोर ग्रुप के साथ समीक्षा बैठकSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कई जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड 19 कोर ग्रुप के अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक ली। जिसमें कोरोना से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि, कोरोना संक्रमण पूर्ण रूप से समाप्त हो और दोबारा न बढ़े, इसके लिए आवश्यक है कि हर व्यक्ति कोविड अनुकूल व्यवहार करे और वैक्सीन लगवाए। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रत्येक जिले में अनलॉक प्रक्रिया पर पूरी नजर रखी जाए। कहीं भी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही सख्ती भी की जाए। बता दें कि, इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान मौजूद रहे।

प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर दी ये जानकारी

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश में कोरोना के 535 नए प्रकरण आए हैं, 1376 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार 983 है। प्रदेश की 7 दिनों की औसत पॉजिटिविटी दर 0.9% और आज की पॉजिटिविटी दर 0.7% है। साथ ही बताया कि, प्रदेश के कुल एक्टिव मरीजों में से 4 हजार 521 होम आयसोलेशन और 3 हजार 462 अस्पतालों में हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों में से एक हजार 421 आई.सी.यू. में, 1326 ऑक्सीजन बेड्स पर और 715 सामान्य बिस्तरों पर हैं।

सीएम शिवराज ने वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के दिए निर्देश

इस संबंध में, बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश देते हुए कहा कि, कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता लाई जाए। इससे संबंधित सभी भ्रान्तियों को दूर किया जाए, 18 प्लस के हर व्यक्ति का वैक्सीनेशन हो और वैक्सीन का एक भी डोज बेकार नहीं जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com