भोपाल:'किल कोरोना अभियान' की शुरुआत, डॉक्टर्स-डे पर CM ने किया शुभारंभ

भोपाल, मध्यप्रदेश: किल कोरोना अभियान की शुरुआत आज यानि 1 जुलाई से हो गई है। जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टर्स डे के मौके पर किया।
डॉक्टर्स-डे पर CM ने किया शुभारंभ
डॉक्टर्स-डे पर CM ने किया शुभारंभSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का संकट जहां व्याप्त है वहीं बढ़ते संक्रमण के मामलों ने चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी है इस बीच ही संक्रमण के स्तर को रोकने के लिए अब वृहद स्तर पर किल कोरोना अभियान की शुरुआत आज यानि 1 जुलाई से हो गई है। जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टर्स डे के मौके पर किया। जहां कार्यक्रम में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा और गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर भी मौजूद रहे।

अभियान की शुरुआत के साथ सार्थक लाइट ऐप की हुई लांचिंग :

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशभर में किल कोरोना अभियान की शुरुआत की, जहां यह कार्यक्रम समन्वय भवन में आयोजित किया गया था। जिस दौरान भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा और गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर भी मौजूद रहे। हालांकि इसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज ने सार्थक लाइट ऐप की लांचिंग भी की है। बताया जा रहा कि, इस ऐप से लोग फीडबैक दे पाएंगे, साथ ही डॉक्टर और सर्वे टीम इसमें फीडिंग करेगी।

सीएम शिवराज ने आम जनता से की सुरक्षा की अपील :

इस संबंध में, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, इस अभियान को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि, कोरोना को जड़ से मिटाएंगे, घर-घर हमारे लोग पहुंचेंगे। जिसमें लक्षण आने पर हम सबसे पहले घर में जांच करेंगे। ये लड़ाई केवल सरकार और प्रशासन की नहीं है, लोगों के बगैर कोई लड़ाई जीती नहीं जा सकती है। साथ ही बताया कि , यह अभियान 15 जुलाई तक जारी रहेगा, जिसके तहत हर घर में स्क्रीनिंग करेंगे, टेस्टिंग करेंगे और ये समाज और आप सबके सहयोग से ही पूरा हो सकता है। वहीं किल कोरोना अभियान' में डोर-टू-डोर सर्वे के लिए पूरे प्रदेश में 11 हजार 458 सर्वे टीम लगाई गई हैं। प्रत्येक टीम को नॉन कॉन्टैक्ट थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और जरूरी प्रोटेक्टिव गियर दिया गया है।

डॉक्टर्स डे पर सभी डॉक्टरों को किया प्रणाम :

इस संबंध में, कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर्स डे के मौके पर सीएम शिवराज ने डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं उन सभी डॉक्टरों को प्रणाम करता हूं। जिन्होंने दिन-रात लगातार कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की सेवा में लगे रहें। परिवार से मिलने नहीं गए, घर में लाड़ली लक्ष्मी आई तो 15 दिन उसका चेहरा भी नहीं देख पाए। डॉक्टर धरती के भगवान हैं। साथ ही कहा कि, कोरोना संकट में इस बात को साबित भी किया है। प्रदेश में न केवल डॉक्टर्स नहीं, हमारी नर्सें, वार्ड ब्वॉय, आशा बहनों ने सेवा की एक नई मिसाल कायम की है। साथ ही मुरैना में बढ़ते संक्रमण के मामलों को लेकर चिंता भी व्यक्त की।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

प्रदेश सरकार एक जुलाई से संचालित करेगी किल कोरोना अभियान

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com