भोपाल : कोरोना की स्थिति को लेकर CM के निर्देश, पुख़्ता हो सभी व्यवस्थाएं

भोपाल, मध्यप्रदेश: सीएम शिवराज ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए निर्देश जारी किए, भोपाल में दूसरे जिलों से आने वाले कोरोना रोगियों को प्रवेश नहीं दिया जाए।
कोरोना की स्थिति को लेकर CM के निर्देश
कोरोना की स्थिति को लेकर CM के निर्देशSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं संक्रमण के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही आज आयोजित हुई कैबिनेट बैठक के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए निर्देश जारी किए हैं जिसमें कहा कि, प्रदेश के राजधानी भोपाल में दूसरे जिलों से आने वाले कोरोना रोगियों को प्रवेश नहीं दिया जाए।

सीएम शिवराज ने ली कोरोना स्थिति की जानकारी

इस संबंध में, अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान प्रदेश में कोरोना स्थिति को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी ली, कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है कोरोना का इलाज अब प्रत्येक जिले में है जिसके लिए संक्रमण के मामलों को देखते हुए अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाई जाए, वहीं प्रत्येक जिले में कोरोना कंट्रोल सेंटर स्थित हो और साथ ही परामर्श के लिए डॉक्टर भी उपलब्ध होना चाहिए।

अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के दिए निर्देश

इस संबंध में, साथ ही कहा कि, यात्री हो या सामान्य जन सभी प्राथमिकता के साथ मास्क अनिवार्य रूप से लगाए। प्रदेश के हर अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसके भी निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा कहा कि, प्रदेश के सभी बाजार अनलॉक हो गए हैं इस बीच अत्यधिक सावधानी बरती जाए। राजधानी भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com