अब 21-23 सितंबर तक चलेगा विधानसभा का 7 वां सत्र, इस पर नाथ की CM से मुलाकात

भोपाल, मध्यप्रदेश: सीएम शिवराज की नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से मुलाकात हुई है। जहां विधानसभा सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों को लेकर लंबी चर्चा हुई है।
नाथ की CM से मुलाकात
नाथ की CM से मुलाकातRaj Express-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के माहौल में सियासी गलियारे से विधानसभा सत्र को लेकर नई खबर सामने आई है जहां आगामी सितंबर में 21-23 सितंबर तक तीन दिवसीय सत्र चलेगा तो वहीं इसे लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज की नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से मुलाकात हुई है। जहां विधानसभा सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों को लेकर लंबी चर्चा हुई है।

सत्र में प्रस्तुत किए जाने वाले विधेयकों पर हुई दोनों के बीच चर्चा

इस संबंध में, सीएम शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के बीच हुई चर्चा में उन विषयों और विधेयकों को लेकर भी बातचीत हुई, जिनकी चर्चा विधानसभा सत्र के दौरान होनी है। बताते चलें कि, इसे लेकर 21 अगस्‍त को विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह की तरह से अधिसूचना जारी की गई थी। वहीं बताया जा रहा है कि 21 सितंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय मध्‍य विधानसभा सत्र में स्‍पीकर और डिप्‍टी स्‍पीकर का चुनाव भी किया जाना है। साथ ही इस सत्र के दौरान बजट सहित अन्‍य कई विधेयक पास कराने की भी संभावना जताई जा रही है जिसे लेकर भी आज मुलाकात में चर्चा हुई है।

कोरोना संक्रमण के चलते पिछला सत्र हुआ था रद्द

इस संबंध में, बताते चलें कि विधानसभा का पिछला सत्र 24 मार्च को आयोजित किया गया था जहां चल रहे सियासी उलटफेर के बीच कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्‍तीफा देकर शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा जताया था, जिसके चलते, कमलनाथ सरकार अल्‍पमत में आ गई थी। वहीं इसके बाद 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली औ 24 मार्च को आयोजित विशेष सत्र में उन्‍होंने अपना बहुमत साबित किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co