CM शिवराज ने PM मोदी से की भेंट, MP में कोरोना की स्थिति से कराया अवगत

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और उन्हें मध्यप्रदेश में COVID19 की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।
CM शिवराज ने PM मोदी से की भेंट
CM शिवराज ने PM मोदी से की भेंटSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं कोरोना की दूसरी लहर की स्थिति से निपटने के प्रयास किए जा रहे हैं, इस बीच ही आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और उन्हें मध्यप्रदेश में COVID19 की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। मैंने कोरोना नियंत्रण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी व तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों पर भी चर्चा की।

सीएम शिवराज ने पीएम से मुलाकात के बाद कही बात

इस संबंध में , प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि, मध्यप्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन सदैव मिलता रहा है। प्रधानमंत्री जी मैन आफ आइडियाज़ हैं, उनके मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में विकासकार्यों को और तेज़ी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से राज्य के विकास, जनकल्याण कोरोना नियंत्रण, वैक्सीनेशन अभियान सहित अनेक विषयों पर चर्चा की है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन के प्रकाश में और तेजी से कार्यों को आगे बढ़ा पाऊंगा।

कोरोना को नियंत्रित करने के प्रयासों की दी जानकारी

इस संबंध में, सीएम शिवराज ने कहा कि, मध्यप्रदेश में कोविड 19 को नियंत्रित करने के मामले में फैसले सरकार ने नहीं लिए, समस्त क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों ने लिए, इसके बारे में मैंने जानकारी दी। आज मध्यप्रदेश में कोरोना के 160 पॉज़िटिव केस आये हैं। पॉज़िटिविटी रेट केवल 0.2% है। कोविड 19 की थर्ड वेव को हम लोग कंट्रोल कर पाएँ, इसमें हम पूरी ताकत से जुटे हैं। अधिकतम टेस्ट, पॉज़िटिव आए तो आइसोलेट करना, ट्रेसिंग करना, किल कोरोना अभियान चलाते रहना, कोविड केयर सेंटर्स को चालू रखना, और जनता से कोविड एप्रोरप्रियेट बिहेवियर का पालन करवाना जारी रहेगा।

21 जून को प्रदेश में चलाया जाएगा अभियान - सीएम शिवराज

इस संबंध में, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे बयान देते हुए कहा कि, 21 जून को मध्यप्रदेश में मैं स्वयं, सारे मंत्री, सांसद, विधायक, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटीज़, अलग-अलग क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियाँ वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए निकलेंगे। निश्चित समयसीमा में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाए, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co