सीएम शिवराज ने स्व.वासुदेव बलवंत फड़के की पुण्यतिथि पर दी विनम्र श्रद्धांजलि
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ जहां सरकार द्वारा कार्य किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आज यानि बुधवार को सशस्त्र क्रांति के उद्घोषक स्व.वासुदेव बलवंत फड़के जी की पुण्यतिथि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि देते हुए कही बात
इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि, सशस्त्र क्रांति के उद्घोषक, आद्य क्रांतिकारी, स्व.वासुदेव बलवंत फड़के जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। अपनी छोटी परंतु कुशल योद्धाओं से लैस सशस्त्र सेना 'रामोशी' के साथ मिलकर ब्रिटिश सरकार की रातों की नींद हराम कर देने वाले महान नायक पर भारत के हर सपूत को सदैव गर्व रहेगा।
स्वतंत्रता सेनानी को मंत्री मिश्रा ने भी किया नमन
इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। कहा कि, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक श्री वासुदेव बलवंत फड़के जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि! आपने देश की स्वतंत्रता के लिए भारतीयों को संगठित कर अंग्रेजों के विरुद्ध खड़े होने के लिए प्रेरित किया। देश आपकी शहादत और समर्पण के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।