CM शिवराज ने लगाए 2 पौधे
CM शिवराज ने लगाए 2 पौधेSocial Media

Bhopal : 'ज़िन्दगी- द होप ऑफ चेंज' संस्थान के साथियों के साथ CM शिवराज ने लगाए 2 पौधे

भोपाल, मध्यप्रदेश : भोपाल में सीएम ने 'ज़िन्दगी- द होप ऑफ चेंज' संस्थान के साथी डॉ. आशीष कुमार, रोहित उपाध्याय, अक्षत गुप्ता और पन्ना के जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ मौलश्री-बीजा का पौधा लगाया।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिदिन पौधरोपण के अपने संकल्प के क्रम में आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में मौलश्री और बीजा का पौधा लगाया, मिली जानकारी के मुताबिक आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 'ज़िन्दगी- द होप ऑफ चेंज' संस्थान के साथियों के साथ पौधरोपण किया है।

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर कहा- भोपाल के स्मार्ट पार्क में 'ज़िन्दगी- द होप ऑफ चेंज' संस्थान के साथी डॉ. आशीष कुमार शर्मा, रोहित उपाध्याय, अक्षत गुप्ता और पन्ना के जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव के साथ मौलश्री और बीजा का पौधा लगाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पौधरोपण से बेहतर धरा को बचाने व मानव सेवा का कोई और कार्य नहीं है। आइये, हम सब पौधरोपण कर अपनी धरती व मानव जीवन को समृद्ध बनायें।

संस्था 2021 में सामाजिक कल्याण के विभिन्न कार्यों में संलग्न रही :

बताते चलें कि गरीबों और निराश्रितों के लिए कार्यरत 'ज़िन्दगी: द होप ऑफ़ चेंज' संस्था 2021 में सामाजिक कल्याण के विभिन्न कार्यों में संलग्न रही। संस्था ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान 25,000 से अधिक जरूरतमंद, मरीजों एवं उनके परिजनों को निःशुल्क भोजन की थाली उपलब्ध कराई। संस्था ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान 800 से अधिक जरूरतमंद कोरोना पॉजिटिव परिवारों को निःशुल्क कोविड होम केयर किट उपलब्ध कराई व 150 से अधिक निःशुल्क स्वास्थ शिविरों का आयोजन किया।

मैं संस्था को अपनी शुभकामनाएं देता हूं : एमपी के मुख्यमंत्री

संस्था ने पोस्ट कोविड बुजुर्गों के लिए एक स्टेप डाउन यूनिट बनाई, जिसमें 15 दिन पोस्ट कोविड गरीब और निराश्रित बुजुर्गों को डॉक्टर्स की देख-रेख में रखा गया और उन्हें पोष्टिक भोजन दिया गया। इस यूनिट में 30 डॉक्टर्स थे। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि 10,000 से अधिक पौधरोपण किये और लगातार पौधारोपण जारी है। मैं संस्था को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com