भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज ने आज स्मार्ट पार्क में लगाया 'पारिजात का पौधा'
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत दिनों अमरकंटक में पर्यावरण के हित मे प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था, पौधा लगाने के संकल्प के क्रम में आज प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी रोड पर स्थित स्मार्ट पार्क में हरसिंगार (पारिजात) का पौधा लगाया, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि शुभ अवसर पर सभी लोग पौधे लगाएं।
CM ने ट्वीट कर कहा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि आज मैंने स्मार्ट पार्क में हरसिंगार (पारिजात) का पौधा लगाया, संकल्प से ही सिद्धि प्राप्त होती है और यह सिद्धि पर्यावरण बचाने की है। हमारा प्रयास जारी है और यही अपील सबसे है कि अपने जीवन के शुभ अवसर पर पौधे जरूर लगायें।
CM चौहान ने कहा-
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हरसिंगार (पारिजात) की सुगंध किसी का भी बरबस मन मोह लेती है, अपने औषधीय गुणों के कारण भी यह बहुत उपयोगी है। यह पाचनतंत्र, ज्वर, मूत्र रोग, लीवर विकार जैसे अनेक विकारों से मुक्ति दिलाने में अत्यंत कारगर माना जाता है। इसकी अप्रतिम सुंदरता और इसका औषधीय गुण इसे विशेष बनाता है, यह स्फूर्तिदायक होता है तथा अस्थियों में होने वाली समस्या को दूर करता है, आप भी पौधरोपण कीजिए और धरा को हरा-भरा बनाइये।
'पर्यावरण बचाने की पहल'
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा पौधारोपण की परंपरा अपनाई जा रही है इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि "हमारे इस छोटे से प्रयास से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और हम पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे" मध्यप्रदेश की जनता से अपील है कि साल में एक बार पौधारोपण करेंगे।
धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व भविष्य में संकट में न पड़े, इसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे" मैं रोज़ एक पेड़ लगा रहा हूँ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।