CM ने स्व.माणिकचंद्र वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष पर डाक टिकट का किया विमोचन
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां धीरे-धीरे टलता जा रहा है वहीं संकटकाल के बीच साल के अंत में कई खबरें सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी स्थित मिंटो हॉल में स्व. माणिकचंद्र वाजपेयी जी के जन्मशताब्दी वर्ष पर डाक टिकट का विमोचन किया।
स्व. माणिकचंद्र वाजपेयी जी की स्मृति में सीएम ने कही बात
इस संबंध में, कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व. माणिकचंद्र वाजपेयी जी की स्मृति में अपनी बात रखते हुए कहा कि, वे सहज और सरल स्वभाव के थे। उन्हें जो भी दायित्व मिला, उसे उन्होंने एक ऋषि की तरह संपादित किया। श्रद्धेय अटलजी ने जब मामाजी के चरणों को स्पर्श करने की अनुमति चाही, तो सारा सभागार चौंक गया था। इससे उनके व्यक्तित्व के बारे में पता चलता है।
मामाजी में प्रतिभा को गढ़ने का था कौशल
इस संबंध में आगे कहा कि, श्रद्धेय मामाजी प्रतिभा को पहचानते थे और उसे गढ़ने का कौशल उनमें था। अनेकों लोग उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर अपने कार्य में सफल हुए। वे न सफलता में आसमान पर उड़े और न ही असफलता में ज़मीन में गड़े। उन्होंने लाखों कार्यकर्ताओं को समर्पण भाव से भरा। कहा कि, स्व. माणिकचंद्र वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष पर आज डाक टिकट का अनावरण कर स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूँ।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।