कांग्रेस PM मोदी के खिलाफ चला रही 'असत्य पर आधारित' अभियान: CM शिवराज

भोपाल, मध्यप्रदेश: कांग्रेस को निशाने में लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए बयान जारी किया है।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जारी किया बयान
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जारी किया बयानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में जहां संक्रमित मामलों में लगातार इजाफा होते जा रहा हैं वहीं इस संकट की घड़ी में प्रदेश के राजनीतिक जगत सरकार और विपक्ष के बीच बयानबाजी की तिकड़म बाज़ी अब आम हो गई है। इस बीच ही कांग्रेस को निशाने में लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए बयान जारी किया है। कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ असत्य पर आधारित अभियान चला रही है कांग्रेस।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर जारी किया बयान

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बयान जारी किया है। इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी एक ऐसा अभियान चला रही है, जिसकी जड़ें सिर्फ असत्य से निकली हुई हैं। साथ ही उन्होंने ट्वीट में कहा कि, मैं पिछले कई दिनों से देख रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेता राहुल गांधी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के खिलाफ एक सोचा-समझा सा अभियान चला रहे हैं।'

राहुलजी, राजनीति को थोड़े समय का दीजिए अल्पविराम - सीएम

साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि, 'राहुलजी, राजनीति को थोड़े समय का अल्पविराम दीजिए। आज देश को हर एक नागरिक की जरूरत है। कुछ लोग कहते हैं कि आपसे सच्चाई की उम्मीद करना सूर्यग्रहण के समय पर सूरज को चांद के पीछे छिपने से रोकने जैसा कठिन है। लेकिन, मैं कोशिश तो कर ही सकता हूं। राहुल गांधी सरेंडर के विषय में बात ही न करें, तो अच्छा है।

नेता राहुल गांधी ने साधा था पीएम पर निशाना

आपको बताते चलें कि, राहुल ने एक दिन पहले भी ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था और साथ ही कहा था कि, पीएम ने भारत का क्षेत्र चीनी आक्रामकता के आगे सरेंडर कर दिया। राहुल ने पूछा था कि अगर छीनी सेना भारत में नहीं थीं तो हमारे जवान क्यों शहीद हुए? और उनकी जान किस जगह गई? साथ ही सरेंडर मोदी भी उनके द्वारा कहा गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com