नाथ के बयान पर सीएम शिवराज का जवाबी पलटवार, कहा - खोलने का कोई औचित्य नहीं
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर जहां नए साल की शुरुआत के बाद भी कोरोना का संकटकाल बना हुआ है वहीं दूसरी ओर संकटकाल के बीच किसी ना किसी मुद्दे को लेकर नेताओं की बहस जारी है। इस बीच ही कोविड सेंटर बंद करने के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाबी पलटवार पेश किया है।
सीएम शिवराज ने जवाबी पलटवार करते हुए कही ये बात
इस संबंध में, नाथ के बयान पर जवाबी पलटवार करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, प्रदेश में कोविड-19 पूरी तरह से नियंत्रित है। इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है। होम आइसोलेशन का भी इंतजाम है। उधर कमलनाथ जी चाहते हैं कि कोविड सेंटर हमेशा खुले रहें। आवश्यकता होगी, तो फिर कोविड सेंटर खोल देंगे, लेकिन केवल खोलने के लिए खोलना, इसका कोई औचित्य नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन करते हुए कहा कि, मोदी जी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को बहुत सफलतापूर्वक लड़ा गया है। इंडिपेंडेंट एजेंसी के सर्वे में भी मोदी जी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। कोविड काल में भी उन्होंने जैसा नेतृत्व किया है, वह अद्भुत है।
पत्थरबाजी की घटना पर बोले सीएम चौहान
इस संबंध में, प्रदेश के उज्जैन, इंदौर में हुई पत्थरबाजी की घटनाओं पर बयान देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, पत्थरबाजी कोई साधारण अपराध नहीं है, इससे किसी की जान भी जा सकती है। कई बार उत्पाती सार्वजनिक और निजी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे अपराधियों को सख्त सजा के साथ-साथ उनके द्वारा किये गये नुकसान की भरपाई भी की जायेगी। हम इस पर कड़ा कानून बना रहे हैं।
कमलनाथ ने अपने बयान में कही थी यह बात
इस संबंध में, अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि, प्रदेश में कोरोना से मौतें जारी है वहीं संक्रमण का आँकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद शिवराज सरकार ने विधानसभा का सत्र तक कोरोना के भय से निरस्त कर दिया वहीं भोपाल को छोड़कर प्रदेश के सभी कोविड केयर सेंटर बंद किये हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।