पुलिस की सतर्कता पर सीएम की नजर
पुलिस की सतर्कता पर सीएम की नजरPriyanka Yadav -RE

पुलिस की सतर्कता पर सीएम की नजर, अभिनंदन कर किया प्रोत्साहित

मध्यप्रदेश की राजधानी में कोरोना के संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ी, सख्त लॉक डाउन के बीच मुख्यमंत्री शिवराज ने किया पुलिसकर्मियों के जज़्बे को सलाम।

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। जहां राजधानी में बीते दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 दर्ज की गई थी जो बढ़कर 74 के करीब पहुंच गई हैं जिसमें स्वास्थ्यकर्मी समेत पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। इस खबर के बीच ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कॉल के माध्यम से ऐशबाग थाना प्रभारी अजय नायर से संवाद कर उनका अभिनंदन किया और सतर्कता बरतने की बात कही।

पुलिस की सतर्कता पर सीएम की नजर, फोन पर जानें हालात

इस सम्बन्ध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐशबाग क्षेत्र के थाना प्रभारी अजय नायर से संपर्क किया। जिसके तहत पूर्व में सीएम शिवराज ने थाना प्रभारी नायर समेत उनके स्टाफ के हालचाल जानने के साथ स्वास्थ्य की जानकारी ली, जिसके बाद इस कोरोना जैसी महामारी में पुलिसकर्मियों द्वारा कर्तव्य निभाने की भूमिका पर अभिनन्दन करते हुए धन्यवाद दिया। साथ ही ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए मास्क , सेनिटाइजर सहित जरूरी एहतियात बरतने की बात कही, जिसके साथ कहा की, प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ की जनता आपके इस कर्तव्य की ऋणी रहेगी और जनता आप सभी के साथ है।

पुलिसकर्मियों के बचाव के लिए सभी थाने व कार्यालयों को किया गया सेनिटाइज-

कोरोना की रोकथाम के लिए जिले के सभी थानों, क्राइम ब्रांच, यातायात, महिला थाना, एजेके, पुलिस कंट्रोल रूम, रक्षित केंद्र समेत सभी कार्यालयों को लगातार सेनिटाइज किया जा रहा है ताकि कोरोना से हर स्थिति में बचाव किया जा सके। साथ ही रक्षित केन्द्र, पुलिस लाइन में फुल बॉडी सेनिटाइज के लिए मशीन लगाई गई है, जिससें कर्मचारियों को सहूलियत के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।

मंगलवार सुबह भोपाल में कोरोना के 12 नए केस

मध्यप्रदेश की राजधानी में मंगलवार सुबह कोरोना संक्रमण के 12 नए केस मंगलवार को सामने आए, इनमें 5 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और 7 पुलिस कर्मचारी और उनके परिवार के लोग हैं। भोपाल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 75 हो गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com