इतिहास में पहली बार : CM शिवराज की वर्चुअल कैबिनेट बैठक में चर्चा संपन्न

भोपाल, मध्यप्रदेश : सीएम शिवराज कोरोना से अस्वस्थता के चलते सभी मंत्रियों के साथ वर्चुअल कैबिनेट बैठक कर रहे हैं। वहीं बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
CM शिवराज आज करेगे वर्चुअल कैबिनेट बैठक
CM शिवराज आज करेगे वर्चुअल कैबिनेट बैठकSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मामलों का आंकड़ा जहां लगातार बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण की भयावह स्थिति में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कोरोना से अस्वस्थता के चलते सभी मंत्रियों के साथ वर्चुअल कैबिनेट बैठक कर रहे हैं। वहीं बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री शिवराज ने अनुभव किए साझा

इस संबंध में, मुख्यमंत्री शिवराज के साथ आज मंत्रियों के साथ जहां वर्चुअल बैठक हुई वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने चिरायु अस्पताल में भर्ती के दौरान के अनुभव भी मंत्रियों से साझा किए है। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, मैं पूरी तरीके से स्वस्थ हूं। लगातार काम करने का प्रयास कर रहा हूं। खांसी भी ठीक हो गई है, अस्पताल में अपनी चाय खुद बना रहा हूं और अपने कपड़े भी खुद धो रहा हूं, कोरोना के कपड़े किसी और से नहीं धुलवाने चाहिए। कोरोना स्वावलंबन सिखाता है, इससे बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है। साथ ही कहा कि, मेरे हाथ का फ्रैक्चर हुआ था और मुझे भी फिजियोथेरेपी की आवश्यकता होती है।

चर्चा में शामिल होंगे ये मुद्दे

इस संबंध में, सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें सीएम शिवराज द्वारा मंत्रियों को सबंधित विभाग में कार्य के लिए निर्देशित किया जाएगा। 12 वीं के मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने की योजना के प्रस्ताव पर मंजूरी के साथ 25 हजार रूपए देने पर विचार होगा। इसके साथ ही अधिकारियों कर्मचारियों के वार्षिक वेतन वृद्धि पर भी चर्चा की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co