प्रदेश के सभी भांजे-भांजियों के नाम मामा सीएम शिवराज का संदेश, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज से 18 वर्ष से ज्यादा के आयु वर्ग को टीका लगाया जा रहा है जिसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने युवाओं के नाम संदेश दिया है।
प्रदेश के सभी भांजे-भांजियों के नाम मामा सीएम शिवराज का संदेश
प्रदेश के सभी भांजे-भांजियों के नाम मामा सीएम शिवराज का संदेशSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का स्तर जहां हावी है तो वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में आज से कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हुआ है जिसमें 18 वर्ष से ज्यादा के आयु वर्ग को टीका लगाया जा रहा है जिसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने युवाओं के नाम संदेश दिया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संदेश देते हुए कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आज वैक्सीन लगवाने वाले सभी भांजे-भांजियों को बधाई देता हूँ। हम जीतेंगे, मानवता जीतेगी और #COVID19 हारेगा। वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। जो लोग इसका कुप्रचार कर रहे हैं, वे समाज के दुश्मन हैं। मैं अपने बेटे-बेटियों से अपील करता हूँ कि जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली, वे दूसरों को भी प्रेरित करें और समाज को एक सुरक्षा चक्र प्रदान करने में योगदान दें। साथ ही कहा कि, वैक्सीनेशन कराने से शरीर की कोविड 19 से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है और मरीज गंभीर रूप से बीमार नहीं होता। हमने 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया है।

स्कूल और कॉलेज में भी शुरू की जाएगी वैक्सीनेशन की प्रकिया

इस संबंध में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने आगे कहा कि, हम स्कूल और कॉलेज में वैक्सीनेशन का कार्य करेंगे। समय आने पर हमें दूसरा डोज़ भी लगवाना है और उसके बाद भी सभी सावधानियों का पालन करना है। इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं है। थोड़ा बुखार आए तो डॉक्टर के निर्देश का पालन करें। हमारी कोशिश रहेगी कि हम अपने प्रदेश के युवाओं को वैक्सीन के सुरक्षा चक्र में जल्द से जल्द सुरक्षित कर दें। वैक्सीन के बाद भी लापरवाह नहीं होना है। मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग आदि गाइडलाइंस का पालन करते रहिये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com