दुर्गा पंडालों को लेकर कलेक्टर ने जारी किए निर्देश, लागू रहेगी धारा 144

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम को निर्देश जारी किए हैं। जिसमें सुरक्षा के नजरिए से पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
दुर्गा पंडालों को लेकर कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
दुर्गा पंडालों को लेकर कलेक्टर ने जारी किए निर्देशSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां बीते कई महीनों से कम नहीं हुआ है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण काल के माहौल में बीते 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरूआत हो गई है जहां शहर के कई दुर्गा पंडालों में माताजी विराजित हो गई हैँ इसे लेकर ही राजधानी के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम को निर्देश जारी किए हैं। जिसमें सुरक्षा के नजरिए से पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

कलेक्टर लवानिया ने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कही ये बात

इस संबंध में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम को निर्देश जारी करते हुए कहा कि, समिति और आयोजकों से चर्चा कर सुनिश्चित कराए कि श्रद्धालु दर्शन करके लगातार निकलते रहें। भीड़ एकत्रित नहीं हो। सभी लोग मास्क लगाए। सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए लगातार पंडाल के बाहर व्यवस्था लगाई जाए। साथ ही कहा कि, शहर में इस दौरान धारा 144 लागू करते हुए इसका पालन सुनिश्चित कराया जाए। कहीं भी नवरात्रि पंडालों में भीड़ को एकत्रित नहीं होने दे। भीड़ बढ़ने पर रोकने की व्यवस्था की जाए और लगातार पुलिस, नगर सुरक्षा समिति, होमगार्ड के जवानों को पंडालों के पास लगाया जाए।

आपात स्थिति से निपटने के हों पूरे इंतजाम

इस में आगे निर्देश में कहा कि, दुर्गा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था के सभी इंतजाम होना चाहिए, विशेषकर अग्निशमन यंत्रों होना अनिवार्य है। आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारी हों। इसके लिए मॉकड्रिल भी कराई जाए। नवरात्रि पंडालों में बिजली के तार खुले में नहीं हो। इसके लिए लोक निर्माण और विद्युत विभाग के कर्मचारी स्थलों का निरीक्षण करें। साथ ही रावण दहन करने वाले स्थलों का निरीक्षण कर समितियों के साथ व्यवस्था का निर्धारण कर लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com