कोरोना मरीजों के लिए अब हर जिले में बनेंगे कमांड कंट्रोल रूम, CM के निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के सीएम शिवराज ने कोरोना संक्रमित व संदिग्धों की देखभाल के लिए हर जिले में कमांड कंट्रोल रूम बनाए जाने के निर्देश जारी किए हैं।
अब हर जिले में बनेंगे कमांड कंट्रोल रूम
अब हर जिले में बनेंगे कमांड कंट्रोल रूमRaj Express-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना ने जहां कोहराम मचा कर रख दिया है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं इस बीच ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमित व संदिग्धों की देखभाल के लिए हर जिले में कमांड कंट्रोल रूम बनाए जाने के निर्देश जारी किए हैं। यहां से होम आइसोलेशन व होम क्वारंटाइन वाले हर व्यक्ति की निगरानी होगी।

कोरोना स्थिति की समीक्षा बैठक में कही बात

इस संबंध में, प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले और स्थिति की समीक्षा बैठक में बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर जिले में कमांड कंट्रोल रूम बनाए जाने की जानकारी दी। जिसमें कहा गया है कि, दिन में कम-से-कम दो बार उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी। वहीं निजी अस्पतालों में इलाज कराने वालों के लिए निर्देश देते हुए कहा कि, अधिकारी देखें कि वहां प्रोटोकॉल का पालन हो और वे मनमानी फीस न वसूले इसके साथ ही सभी सभी संसाधन और मेडिकल सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।

सक्रिय मामलों में 17वें स्थान पर आया प्रदेश

इस संबंध में, आगे कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि, वे अपने क्षेत्र में प्राइवेट हॉस्पिटल के साथ समन्वय कर कोरोना के इलाज के संबंध में उनके पास उपलब्ध संसाधनों और मेडिकल सुविधाओं की जानकारी प्राप्त लें। वहीं बताया कि, सक्रिय मामलों की तुलना में प्रदेश 14 हजार 337 मामलों के साथ 17वें स्थान पर आ गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co