85 वार्डों में से दो में कांग्रेस-बीजेपी का सीधा मुकाबला
85 वार्डों में से दो में कांग्रेस-बीजेपी का सीधा मुकाबलाSyed Dabeer Hussain - RE

Bhopal : 85 वार्डों में से दो में कांग्रेस-बीजेपी का सीधा मुकाबला

भोपाल, मध्यप्रदेश : नगर निगम चुनाव को लेकर भोपाल का वार्ड 27, 34 और 56 खासा सुर्खियों में हैं। जहां एक वार्ड से 18-18 प्रत्याशियों ने पर्चा भरकर चुनावी समीकरण बिगाड़ दिया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। नगर निगम चुनाव को लेकर भोपाल का वार्ड 27, 34 और 56 खासा सुर्खियों में हैं। जहां एक वार्ड से 18-18 प्रत्याशियों पर्चा भरकर चुनावी समीकरण बिगाड़ दिया है। कांग्रेस-बीजेपी के बागियों के अलावा आप पार्टी भी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर आई है। हालांकि दो वार्ड ऐसे भी हैं, जहां मात्र 3-3 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन दोनों ही वार्डों में कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है।

दरअसल नगर निगम के 3 वार्डों में ही करीब 55 दावेदारों ने पर्चा दाखिल किया है। यहां निगम चुनाव काफी रोमांचक हो सकता है। एक-एक वार्ड में 18-18 प्रत्याशी होने से रहवासियों को हर मिनट चुनावी शोरगुल झेलना पड़ेगा। वहीं दो वार्ड ऐसे भी हैं, जहां मात्र 3-3 ही प्रत्याशी हैं। हालांकि अभी 22 जून के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। क्योंकि यह फार्म निकालने की अंतिम तारीख है। इधर पार्टी सिंबल से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी कोशिश में लगे हैं कि उनका मुकाबला कम प्रत्याशियों से हो, इसलिए मान-मनोव्वल कर फार्म निकलवाने का प्रयास कर रहे हैं। गौरतलब है कि शनिवार को ननि चुनाव का पर्चा दाखिल करने का अंतिम दिन था। पूरे शहर के 85 वार्डों में 810 प्रत्याशियों ने फार्म भरा है। कांग्रेस-बीजेपी के अलावा आप और दूसरे दलों के भी प्रत्याशी मैदान में होंगे।

यह है वार्डों की स्थिति :

वार्ड 1 से 15, वार्ड 2 से 6, वार्ड 3 से 7, वार्ड 4 से 8, वार्ड 5 से 6, वार्ड 6 से 10, वार्ड 7 से 6, वार्ड 8 से 5, वार्ड 9 से 5, वार्ड 10 से 11, वार्ड 11 से 8, वार्ड 12 से 10, वार्ड 13 से 6, वार्ड 14 से 9, वार्ड 15 से 16, वार्ड 16 से 6, वार्ड 17 से 7, वार्ड 18 से 12, वार्ड 19 से 9, वार्ड 20 से 10, वार्ड 21 से 3, वार्ड 22 से 15, वार्ड 23 से 5, वार्ड 24 से 8, वार्ड 25 से 11, वार्ड 26 से 9, वार्ड 27 से 19, वार्ड 28 से 12, वार्ड 29 से 13, वार्ड 30 से 11, वार्ड 31 से 7, वार्ड 32 से 8, वार्ड 33 से 16, वार्ड 34 से 18, वार्ड 35 से 10, वार्ड 36 से 11, वार्ड 37 से 8, वार्ड 38 से 9, वार्ड 39 से 6, वार्ड 40 से 10, वार्ड 41 से 15, वार्ड 42 से 13, वार्ड 43 से 15, वार्ड 44 से 13, वार्ड 45 से 5, वार्ड 46 से 12, वार्ड 47 से 13, वार्ड 48 से 7, वार्ड 49 से 6, वार्ड 50 से 6, वार्ड 51 से 7, वार्ड 52 से 10, वार्ड 53 से 14, वार्ड 54 से 14, वार्ड 55 से 8, वार्ड 56 से 18, वार्ड 57 से 12, वार्ड 58 से 5, वार्ड 59 से 9, वार्ड 60 से 12, वार्ड 61 से 10, वार्ड 62 से 10, वार्ड 63 से 16, वार्ड 64 से 14, वार्ड 65 से 7, वार्ड 67 से 7, वार्ड 68 से 5, वार्ड 69 से 11, वार्ड 70 से 11, वार्ड 71 से 4, वार्ड 72 से 6, वार्ड 73 से 7, वार्ड 74 से 7, वार्ड 75 से 8, वार्ड 76 से 9, वार्ड 77 से 11, वार्ड 78 से 13, वार्ड 79 से 6, वार्ड 80 से 7, वार्ड 81 से 3, वार्ड 82 से 7, वार्ड 83 से 14, वार्ड 84 से 7 और वार्ड 85 से 3 केंडिडेट्स ने फार्म भरे हैं।

फैक्ट फाईल :

  • वार्ड 27 से 19 केंडिडेट्स ने फार्म भरे हैं।

  • वार्ड 34 से 18 केंडिडेट्स ने फार्म भरे हैं।

  • वार्ड 56 में 18 केंडिडेट्स ने फार्म भरे हैं।

  • वार्ड 21 से 3 केंडिडेट्स ने फार्म भरे हैं।

  • वार्ड 65 से 3 केंडिडेट्स ने फार्म भरे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com