किसान कर्जमाफी और राशन तुलाई पर जीतू पटवारी ने लगाए गंभीर आरोप

प्रदेश के पूर्व खेल मंत्री व कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर आरोप लगाए साथ ही बीजेपी नेताओं के बयानों पर किया पलटवार।
जीतू पटवारी ने लगाए गंभीर आरोप
जीतू पटवारी ने लगाए गंभीर आरोपSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में संक्रमण की रफ़्तार जहां तेज हो चली है तो वहीं संक्रमण से स्वस्थ होने वाले आंकड़ों में भी इजाफा होते जा रहा है, वहीं इसके अलावा राजनीतिक जगत में भी किसी ना किसी मुद्दे को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी का दौर जारी है इस बीच ही प्रदेश के पूर्व खेल मंत्री व कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर आरोप लगाए साथ ही बीजेपी नेताओं के बयानों पर पलटवार भी किया।

पूर्व मंत्री पटवारी के सरकार पर तीखे प्रहार

इस सम्बन्ध में, पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया के प्रभारी जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा। कहा कि,खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी में उत्तर प्रदेश का गेहूं तुल रहा है जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच ट्रक उत्तर प्रदेश का राशन खरीदी केंद्र पर तोलते हुए पकड़ा और प्रकरण दर्ज किया। जिस मामले पर जांच कराने की मांग भी की गई।

कोरोना को भाजपा सरकार के लिए बताया अवसर

इस दौरान आगे कहा कि, भाजपा सरकार के लिए कोरोना एक अवसर बन कर आया है, मध्यप्रदेश में कोरोना क्वॉरंटाइन सेंटरों को दिए जा रहे बजट और राजस्थान सरकार के बजट में भारी अंतर सामने आ रहा है। साथ किसानों की कर्ज माफी पर बयान देते हुए कहा कि, प्रदेश के मतदाताओं ने किसान कर्ज माफी के नाम पर वोट दिया था, भाजपा कोई भी जांच करा लें हम तैयार हैं भाजपा अतिक्रमण कर पिछले दरवाजे से सरकार में आई है। अब भाजपा सरकार को कमलनाथ सरकार का अधूरा किसान कर्ज माफी का कार्य पूरा करना चाहिए। साथ ही मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, हमने कैबिनेट में प्रस्ताव पारित कर बजट का प्रावधान करते हुए नियम से कर्ज माफ किया है। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो कांग्रेस कोर्ट जाएगी, कमलनाथ सरकार ने भी शिवराज सरकार के समय के संबल योजना के 819 करोड़ रुपए दिए थे।

कृषि मंत्री पटेल और उनकी पत्नी का कर्जा भी हुआ है माफ

इस सम्बन्ध में, पूर्व मंत्री पटवारी ने बताया कि हमारी सरकार ने कृषि मंत्री कमल पटेल की पत्नी आरती पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चचेरे भाई रोहित सिंह चौहान का भी कर्ज माफ किया है। जिससे इस बयान के बाद मंत्री पटेल ने जवाब में कहा कि, मेरी पत्नी आयकर दाता है इसलिए उनका कर्ज माफ नहीं हुआ है जिस पर नेता पटवारी ने कहा जिस किसान ने फॉर्म भरा था उन सभी का कर्ज माफ हुआ है यदि कमल पटेल की पत्नी ने आयकर दाता होते हुए भी फॉर्म भरा और कर्ज माफी का लाभ लिया तो इसकी भी जांच होना चाहिए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co