कांग्रेस विधायक संजय यादव
कांग्रेस विधायक संजय यादव Deepika Pal - RE

PCC चीफ के लिए नेता ठोक रहे दावा: क्या होगा सिंधिया की नाराजगी का?

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश में जहां कांग्रेस के पीसीसी चीफ के नाम का ऐलान होना अभी बाकी है वहीं कई नेताओं की पद को लेकर दावेदारी आ रही है सामने।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी में जहां कांग्रेस के पीसीसी चीफ के नाम पर ऐलान अब तक नहीं हो पाया है वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान देते हुए जल्द घोषणा करने की जानकारी दी थी इस पर अब सियासती रंग दिखाई देने लगा है जिसके चलते बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने अध्यक्ष बनने की दावेदारी ठोकते हुए बयान दिया है। विधायक यादव ने कहा कि, जब बीजेपी में बीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष हो सकते हैं तो मैं क्यों नहीं हो सकता। नेताओं के इस तरह के बयानों से पीसीसी चीफ के नाम को लेकर घमासान मचा हुआ है।

प्रदेश प्रभारी से मुलाकात कर की बात

इस संबंध में बरगी विधानसभा से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया से मुलाकात की जिसमें फिलहाल दोनों के बीच बात का खुलासा तो नहीं हो सका लेकिन सामने आया कि विधायक संजय यादव द्वारा पीसीसी चीफ को लेकर बयान दिया गया। उनके इस प्रकार से दावेदारी पेश करने से सिंधिया को अध्यक्ष बनाने के समर्थकों की मांग पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। मौजूदा स्थितियों को लेकर फिलहाल कांग्रेस महासचिव सिंधिया की पार्टी के साथ नाराजगी सामने आ रही है।

सीएम कमलनाथ दे चुके हैं बयान

इस संबंध में हाल ही में ग्वालियर में पीसीसी चीफ के नाम पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान देते हुए जल्द घोषणा किए जाने की बात कही थी और कहा था कि, प्रदेश को जल्द ही नया पीसीसी चीफ मिल जाएगा, आलाकमान सोनिया गांधी नाम द्वारा नाम तय किया जाएगा। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी एक हफ्ते के अंदर अध्यक्ष बनने के नाम को लेकर बयान दे चुके हैं। फिलहाल इस संबंध में खबरें सामने आ रही हैं कि कांग्रेस आलाकमान द्वारा नाम तय किया जा चुका है लेकिन नाम को सुरक्षित रख उचित समय पर घोषणा की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co