मरीज ने कीं हदें पार, हॉस्पिटल में शाही खाने की मांग का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश में एक ओर कोरोना के संक्रमित मामले थम नहीं रहे है वहीं दूसरी ओर कोरोना से जुड़ी अन्य खबरें आ रही हैं सामने, इस बीच ही राजधानी के एक अस्पताल से भर्ती मरीज की खबर आई।
अस्पताल में मरीज के बदलते रंग
अस्पताल में मरीज के बदलते रंगSyed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में जहां कोरोना के संक्रमण मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है वहीं दूसरी ओर कोरोना से जुड़ी अन्य खबरें भी सामने आती जा रही हैं जिसके चलते ही राजधानी भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती मरीज का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अस्पताल के खाने को कोसते हुए मेडिकल स्टाफ से मांसाहारी भोजन की मांग कर रहा है। तो वहीं दूसरी ओर उसके द्वारा एक दिन में ही बदल गए अस्पताल के खाने के साथ डॉक्टरों की तारीफ भी की।

एक दिन में बदले कोरोना के मरीज़ के सुर :

अस्पताल में भर्ती मरीज द्वारा मांसाहारी भोजन की मांग का वीडियो जारी होने के एक दिन बाद मरीज सईद भोपाली के मिजाज बदले हुए नजर आए। नये वीडियो में मरीज अस्पताल में भजिए खाते दिखे, खाने और डॉक्टर की तारीफ भी की, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "मामा शिवराज के राज में भांजे ऐश कर रहे हैं।"

मामला :- अस्पताल के भोजन को बताया था बीमारों का खाना :

इस सम्बन्ध में, एक अस्पताल में कोरोना से पीड़ित मरीज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो खुद को दिलकुशा बाग निवासी सईद भोपाली बता रहे हैं और दाल-चावल के बजाए चिकन-मुर्गा की मांग कर रहा है। साथ ही जारी वीडियो के अनुसार दोपहर में दिए गए भोजन को एक तरफ रख देता है और कहता है... 'मैं अब बीमारों वाला खाना नहीं खाऊंगा। बीमारों वाला खाना खिलाकर मुझे फिर से बीमार करना चाहते हो। अब मैं स्वस्थ हूं, इसलिए मुझे तो चिकन-मुर्गा चाहिए। दाल-चावल खाते-खाते मसूढ़े दुःखने लगे हैं।"

स्टाफ से की थी मांसाहारी खाने की मांग :

आगे जारी वीडियो में कहा कि, जब तक बीमार था दाल चावल खा लेता था। अब नहीं खाऊंगा। मैं तो रोज चिकन-मटन खाता हूं भाई, शेर की औलाद, मिलिट्री मैन हूं। मुझे नट बोल्ट चाहिए या चिकन-मुर्गा, मछली तंदूरी चाहिए। यह खाना तो मैं बिल्कुल नहीं खाऊंगा। ले जाओ यह खाना।मैं नहीं खाऊंगा। साथ ही मरीज सईद ने अपना कॉन्टेक्ट नंबर भी बताया जिसे लगाकर देखने पर बंद की स्थिति में पाया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com