नई सुविधा : रैपिड एंटीजन टेस्ट से अब जल्द ही मिल जाएगी कोरोना की रिपोर्ट

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश की राजधानी में 'रैपिड एंटीजन टेस्ट' की शुरुआत, इस सुविधा से अब मरीजों को आधे घंटे में ही कोरोना रिपोर्ट मिल जाएगी।
रैपिड एंटीजन टेस्ट
रैपिड एंटीजन टेस्टSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता ही जा रहा है वहीं कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं। बता दें कि बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच आज से प्रदेश की राजधानी में 'रैपिड एंटीजन टेस्ट' की शुरुआत हो रही है, इस सुविधा से अब मरीजों को रिपोर्ट का लम्बा इंतजार नहीं करना होगा।

रैपिड एंटीजन टेस्ट से आधे घंटे में ही मिल जाएगी कोरोना रिपोर्ट :

आज से मध्यप्रदेश की राजधानी में रैपिड एंटीजन टेस्ट की शुरुआत 'रैपिड एंटीजन टेस्ट' के द्वारा अब मरीजों को आधे घंटे में ही कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट मिल जाएगी। यह रैपिड एंटीजन (पीओएस-रैपिड प्वाइंट ऑफ केयर) टेस्ट आज से शुरू होने जा रहा है। बता दें कि अभी तक कोरोना की जांच के लिए रियल टाइम पीसीआर को ही सर्वश्रेष्ठ और प्रामाणिक जांच माना जाता है।

रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए किसी उपकरण की जरूरत नहीं। नेजल स्वाब का जहां से भी सैंपल लिया, वहीं 30 मिनट में रिपोर्ट मिल जाएगी। रैपिड एंटीजन टेस्ट से समस्त कोरोना के संदिग्ध मरीज, बिना लक्षण वाले, कीमोथैरेपी, एचआईवी मरीज, कैंसर, ट्रांसप्लांट के मरीज, 65 वर्ष से अधिक आयु वाले जिन्हें दूसरी बीमारी है, आदि की जांच हो सकती है।

आईसीएमआर के अनुसार-

आपको बता दें कि इनके लिए कुछ शर्तों का पालन जरूरी होगा। "रैपिड एंटीजन टेस्ट" किट से जांच करने के लिए सभी संस्थाओं को आईसीएमआर में पंजीकृत होकर लॉगिन क्रिडेशियल प्राप्त करना होगा वही जांच की समस्त रिपोर्ट आईसीएमआर पोर्टल में रियल टाइम एंट्री के जरिए आवश्यक होगी। ये सुविधा केंद्र व राज्य सरकार के सभी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल में इससे जांच होगी।

बता दें कि प्रदेश की राजधानी में तेजी से कोरोना बढ़ता ही जा रहा है। लॉकडाउन के छठवें भोपाल गुरुवार को 218 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में बेतहाशा बढ़ता जा रहा है कोरोना का आंकड़ा, वहीं इंदौर और भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से हड़कंप मचा हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com