चोर के संपर्क में आए 4 पुलिसकर्मियों को कोरोना, बनी दहशत की स्थिति

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश में खतरनाक वायरस तेजी से बढ़ता ही जा रहा है अब चोर के संपर्क में आये चार पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजीटिव।
चोर के संपर्क में आए चार पुलिसकर्मियों को कोरोना
चोर के संपर्क में आए चार पुलिसकर्मियों को कोरोनाSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में खतरनाक वायरस तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, कोरोना वायरस का प्रकोप इस कदर प्रदेश में हावी है कि लोगों की दहशत कम होती नहीं दिख रही। बता दें कि अब चोर के संपर्क में आये चार पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर से हड़कंप मच गया।

चोर ने 4 पुलिसकर्मियों को कर दिया संक्रमित :

मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में वाहन चोर के संपर्क में आये ऐशबाग थाने के चार पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बता दें कि इस खबर से थाना के पुलिसकर्मियों में डर का माहौल बन गया है जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी एसआई, एएसआई, हवलदार और सिपाही है। आपको बता दें कि इसकी सूचना मिलते ही थाने में दहशत फैल गई है।

बता दें कि ऐशबाग पुलिस ने वाहन चोरी के संदेह में आरोपी को पकड़ा था इस दौरान आरोपी की 24 जुलाई के अगले दिन आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी इस बीच चोर के संपर्क में आये थाने के 4 पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है और साथ ही संपर्क में आए अन्य पुलिसकर्मियों को भी क्वॉरंटीन कर दिया गया है। बता दें कि 17 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें 13 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

बताते चलें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 दिवसीय लॉकडाउन के बीच भी कोरोना बढ़ता ही जा रहा है। आज ही राजधानी में199 नए केस सामने आये है। भोपाल में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ गया है। वही अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 29 हजार के पास पहुंच गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co