निगम कर्मियों को मिल रही धमकियां
निगम कर्मियों को मिल रही धमकियांDeepika Pal - RE

निगम कर्मियों को मिल रहीं धमकियां: हो रहे हादसे, क्या हैं साजिश?

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश की राजधानी को स्वच्छता की तर्ज पर निगमकर्मियों द्वारा जहां लगातार प्रयास किए जा रहे हैं वहीं उन पर हमले होने की घटनाएं आ रही हैं सामने।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को स्वच्छता की तर्ज पर स्वच्छ बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं अतिक्रमण और शहर में लावारिस खड़े कंडम वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है वहीं उन पर हमले होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं इसके चलते ही हाल ही में निगमकर्मी पंकज यादव को थार जीप द्वारा देर रात टक्कर मारने की घटना सामने आई जिसमें निगमकर्मी पंकज बाल-बाल बचे वहीं वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। दरअसल वे कंडम वाहन सहायक प्रभारी के रूप में शहर में लावारिस खड़े कंडम वाहनों के खिलाफ उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे थे। इसी तरह ही निगमकर्मियों को अज्ञातों द्वारा लगातार धमकियां मिल रही हैं।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल में निगमकर्मियों द्वारा अतिक्रमण, अवैध रूप से कब्जा और शहर में लावारिस पड़े कंडम वाहनों पर निगमकर्मियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है जिसे लेकर विगत दिनों पंकज यादव ने नादरा बस स्टैंड पर शहर के बड़े ट्रेवल्स ऑपरेटर के खिलाफ अतिक्रमण कर लगभग 2 हजार स्क्वायर फिट भूमि को कब्जा मुक्त करने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं उपनगर करौंद में यातायात में बाधा बन रहे गुमठी ठेले माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की थी। लेकिन कार्रवाई कर रहे निगमकर्मी यादव पर देर रात अज्ञातों द्वारा हमला किया गया। इससे पहले भी कंडम वाहन दल को वरिष्ठ नेता द्वारा फोन पर धमकी दी गई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने उच्च अधिकारियों से की थी। इसके चलते ही अन्य निगमकर्मी को गला काटने की धमकी मिली, तो वहीं कुछ दिन पूर्व वार्ड 78 और वार्ड 77 में अलग-अलग निगम कर्मी को वसूली के दौरान थप्पड़ मारा गया तो कही प्रभारी के साथ छुरी बाजी की वारदातें की गई।

सख्त कार्यवाही की कही थी बात

वहीं मामले पर प्रशासक कल्पना श्रीवास्तव ने इस प्रकार की घटनाएं सामने आने पर पदभार गृहण करने के दौरान ही सख्त कार्यवाही करने की बात कही थी और साथ ही कहा था कि, कंडम वाहनों से आए दिन दुर्घटना होती हैं एवं शहर की सुंदरता स्वच्छता को भी नुकसान होता है। इस पर कार्यवाही करने की जरूरत है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com