भूमाफिया कविता को किया क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार
भूमाफिया कविता को किया क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तारSocial Media

भोपाल : शातिर भूमाफिया कविता को किया क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश : शातिर भूमाफिया कविता को किया क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार,10,000 रूपये का था महिला आरोपिया की गिरफ्तारी पर ईनाम।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना संकट के बीच अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल (शहर) श्री इरशाद वली द्वारा विशेष अभियान के तहत भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री गोपाल सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में आवेदक श्री श्याम मंगल पिता पुत्र श्री महेश चंद्र निवासी म0न0-8 कब्बा मिंया महल रोड चेक भोपाल ने का शिकायती आवेदन पत्र वर्ष -2013 में आवेदन में बताया कि मेरे एक ग्राहक रमेश विश्म्भले और उनकी बहन कविता नागले ज्वेलरी खरीदने के लिये आया-जाया करते थे, उन्होंने बताया कि हमारी 2 एकड जमीन बिलखिरिया थाना रायसेन रोड पर है जिसे अपनी निजी आवश्यकता के लिये विक्रय करना है, यदि आप स्वंय खरीद ले। तो आवेदक के द्वारा जमीन देखी और सौदा 75 लाख रुपये में 2 एकड जमीन देने का बोला और सौदा तय हो गया। जिसका अनुबंध पत्र आवेदक तथा कविता नागले के बीच हुआ और पुरानी विधान सभा के सामने अनुबंध पत्र तैयार करवाते समय ही मैंने कविता नागले को उसके भाई रमेश विशम्भले के सामने नगद 19,50,000/-(उन्नीस लाख पचास हजार रुपये) एंव 31 लाख का चेक मेरे पंजाब एंड सिंध बैंक शाखा शाहपुरा भोपाल का चेक क्र. 141932 दिनांक-01/08/13 का दिया एंव द्वितीय चेक क्र. 141935 22 लाख रुपये का दिनांक-14/8/13 का दिया, इस प्रकार मैने उन्हे चेक एवं नगद मिलाकर कुल 72,50,000/-रु (बहत्तर लाख पचास हजार रुपये ) दिये मेरे द्वारा दिये गये चेको का भुगतान भी कविता नागले द्वारा कर लिया गया है।

सौदे के अनुसार उन्होंने जमीन का आधिपत्य मुझे सौंप दिया और मूल दो रजिस्ट्रिया मुझे दे दी साथ में मुझे यह बताया कि पास बुक बनाने मे थोड़ा समय लग रहा है हमने नामांतरण नहीं कराया है नामान्तरण होने पर रजिस्ट्री निश्चित समय पर करा देगें। इस दौरान आवेदक को जानकारी मिली कि कविता नागले द्वारा जो जमीन खसरा नं. 96-97/2/2 रकवा 0.404 हेक्टर ग्राम नरहोन्हा सांकल पटवारी हल्का नं. 22 विकास खंड फंदा तहसील हुजुर जिला भोपाल को विक्रय करने के लिये जो अनुबंध पत्र आवेदक से किया है। उक्त जमीन को तीन लोग श्रीमति भारती द्विवेदी, श्री0जे0 शोभानी और श्री अशोक जैन को दिनांक-11/6/14 को विक्रय कर कविता नागले द्वारा रजिस्ट्री करा दी गयी है।

उक्त आवेदन पत्र पर जाँच उपरांत श्रीमति कविता नागले के विरुद्ध दिनांक- 17/09/19 को अप.क्र. 120/19 धारा-406.420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना जय शोभानी, अशोक जैन एवं भारती द्विवेदी के कथन लिये गये कथनो पर पाया गया कि जो जमीन कविता नागले द्वारा श्याम मंगल को बेचने का अनुबंध किया गया है, उसी जमीन को दिनांक- 31/03/14 को श्री जय शोभानी एंव श्री अशोक कुमार जैन को विक्रय हेतु अनुबंध किया तथा भारती द्विवेदी को वही जमीन बेचने का अनुबंध दिनांक- 11/06/14 को किया है। सब विवेचना मे पाया गया कि आरोपियों द्वारा जिस जमीन को वेचने का अनुबंध श्याम मगंल से किया गया और उसकी जमीन को अन्य को विक्रय रुपये प्राप्त करने का अधिकार न रखते हुये छल पूर्वक कूटरचित दस्तावेजो के माध्यम से 72,50,000/- रु फरियादी श्याम मंगल से प्राप्त किये एंव उक्त जमीन को जय शोभानी, श्रीमति भारती द्विवेदी एवं अशोक कुमार जैन को विक्रय कर लगभग 64 लाख रुपये प्राप्त करना पाया जाने से आरोपिया के विरुद्ध उक्त धारा -467,468,471 भादवि की धाराओ का इजाफा किया गया है ।

आपराधिक प्रकरण आरोपियों :- आरोपिया कविता नागले के विरुद्ध अवधपुरी थाना भोपाल में अपराध क्रमांक 04/18 धारा -420,467,468,471 भादवि का आपराधिक प्रकरण दर्ज है। जिसमें उसके द्वारा शासकीय पट्टे की जमीन/फ्लैट देने के नाम पर 10-12 गरीब लोगों से 24 लाख रूपये प्राप्त किये थे उक्त प्रकरण में भी कविता नागले को प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था। प्रकरण न्यायालय विचाराधीन है।

यह कि प्रकरण की आरोपिया कविता नागले पत्नी गोविन्दराव नागले उम्र 50 साल निवासी 45 अवन्तिका एवेन्यू अवधपुरी भोपाल की पूर्व में भी तलाश के हर संभव प्रयास किये जा रहे थे जिसकी गिरफ्तारी नही हो सकी थी। आरोपियों की तलाश के संबध माननीय सत्र न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय मे अग्रिम जमानत आवेदन पत्र लगाये गये थे। जिस पर उसे अग्रिम जमानत का लाभ नहीं दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी पर उप पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज (शहर) भोपाल द्वारा धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रही महिला कविता नागले पर राशि 10,000/- रु के ईनाम की उद्धोषणा की गयी है।

थाना क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कविता नागले अवधपुरी में अवन्तिका एवेन्यु में है जिस पर क्राइम ब्रांच द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये फरार 10,000/- रू0 ईनामी महिला कविता नागले के विरूद्ध अप0क्र0 120/19 धारा 406, 420, 467, 468, 471 भादवि में अवन्तिका एवेन्यु, अवधपुरी से घेराबद्ध कर कूटरचित दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । उक्त प्रकरण के संबंध में जप्त कूटरचित दस्तावेजो की जांच जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी:-

1. कविता नागले पत्नी गोविन्दराव नागले उम्र 50 साल निवासी 45 अवन्तिका एवेन्यू अवधपुरी भोपाल।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com