भोपाल : क्राइम ब्रांच ने की छापेमार कार्यवाही, हुक्का और अवैध शराब जब्त

भोपाल, मध्यप्रदेश : शाहपुरा थाना TI चन्द्रभान पटेल और क्राइम ब्रांच ने छापेमार कार्यवाही करते हुए 26 लड़के समेत 7 लड़कियां पकड़े को जन्मदिन की पार्टी करते हुए पकड़ा है।
भोपाल: क्राइम ब्रांच ने की छापेमार कार्यवाही
भोपाल: क्राइम ब्रांच ने की छापेमार कार्यवाहीDeepika Pal-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का संकट जहां व्याप्त हैं वहीं दूसरी तरफ आपराधिक घटनाओं के मामलों में आए दिन इजाफा देखा जा रहा है, इस बीच ही शाहपुरा थाना TI चन्द्रभान पटेल और क्राइम ब्रांच ने छापेमार कार्यवाही करते हुए 26 लड़के समेत 7 लड़कियां पकड़े को जन्मदिन की पार्टी करते हुए पकड़ा है। वहीं कार्यवाही करते हुए ट्राइलॉजी हुक्का लाउन्ज सील करते हुए हुक्का और अवैध शराब जब्त किया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम को शाहपुरा स्थित ऑरा मॉल के सामने एक कॉम्पलेक्स में देर रात करीब 12 बजे पार्टी किए जाने की सूचना मिली। जिसकी सूचना पर शाहपुरा थाना के TI की टीम समेत क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची जहां पार्टी का जश्न चल रहा था। बताया जा रहा है कि, निजामुद्दीन कॉलोनी, भेल निवासी नावेद खान पिता निसार खान ने यह पार्टी दी थी। इसके साथ ही रात 3 बजे तक पुलिस और क्राइम ब्रांच ने पूरे लाउन्ज की तलाशी ली और टीम ने मौके से 14 हुक्का, कई विदेशी शराब की बोतलें, 7 केक, 5 चार पहिया गाड़ी समेत अन्य सामान जब्त किए हैं।

धारा 144 के उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज

इस संबंध में, पुलिस ने तलाशी के दौरान शराब की बोतलें जब्त की जो DJ सिस्टम के अंदर छुपा कर रखी थी। इसके साथ मौके पर करीब 30-40 रंगीनमिज़ाजी करते युवक- युवतियों को पकड़ा है। पार्टी में कई नामी और बदनाम शख्सियत शरीक हुए थे जिसमें हनी ट्रैप में फंस कर सरकारी गवाह बनी प्रीति सिंह भी पार्टी में मौजूद थी तो वहीं फ़ैज़ शरीफ , मोनिस जमील , साक्षी शर्मा , रूपल जैन, फ़ाइज़ अंसारी, सैम अज़ीज़ सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके साथ ही नावेद खान के पास से छुरी बरामद होने पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। मामलें की खबर लगते ही सुबह 4.30 बजे भागते हुए शागिर पार्षद क्राइम ब्रांच के पास आरोपियों की जमानत कराने पहुँचे। फिलहाल मामले पर कार्रवाई जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co