बदमाशों ने असली नोट की जगह दी कतरन, लगाया हजारों का चूना

मध्यप्रदेश की राजधानी से लूट की वारदात का मामला सामने आया है। दअरसल यह मामला भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र का है।
लूट की वारदात
लूट की वारदात Priyanka Yadav - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी से लूट की वारदात का मामला सामने आया है। दअरसल यह मामला भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र का है। हनुमानगंज थाना क्षेत्र में एटीएम में पैसा जमा करने आए युवक को दो बदमाशों ने 2 हजार के नोटों को दिखाकर थमाई कतरनों की गड्डी।

कैसे हुई ये घटना

सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक युवक (जिबरान खान) भोपाल शहर के न्यू कबाड़खाना इलाके में रहते हैं। युवक बैंक आफ इंडिया की ब्रांच के एटीएम में पैसे जमा करने गए थे। उसी समय ये घटना घटी, जानकारी के अनुसार युवक 37 हजार रूपए जमा कर रहे था।

पांच सौ के असली नोट लेकर चंपत हुए जालसाज

इसी दौरान बदमाश वहां आए और जिबरान को 2 हजार रूपए की गड्डी दिखाते हुए कहा कि, उन्हें खुल्ले पैसे चाहिए, उनकी बातों में आकर जिबरान ने उन्हें पांच सौ की गड्डी दे दी और 2 हजार की ले ली। जब जिबरान ने नोटों की गड्डी खोलकर देखी तो अंदर कागज की कतरन भरी थी। उसने एटीएम से बाहर आकर देखा तो दोनों बदमाश वहां से गायब थे।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

युवक ने इसके बाद हनुमानगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। दअरसल ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पुलिस का कहना

पुलिस का कहना है कि, फुटेज की मदद से आरोपियों को जल्द हिरासत में लिया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co