भोपाल: हबीबगंज रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट काम की बढ़ाई डेडलाइन, ये है वजह

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का कार्य इस वर्ष भी पूरा नहीं हो पाएगा, जिसे लेकर कंपनी ने इसकी चौथी बार डेडलाइन बढ़ाई गई है, जो मार्च 2021 है।
हबीबगंज रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट काम की बढ़ाई डेडलाइन
हबीबगंज रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट काम की बढ़ाई डेडलाइनDeepika Pal-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच कई प्रस्तावों पर कार्य जारी है इस बीच ही राजधानी के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का कार्य इस वर्ष भी पूरा नहीं हो पाएगा जिसका कारण फिलहाल कोरोना बताया जा रहा है। जिसे लेकर कंपनी ने इसकी चौथी बार डेडलाइन बढ़ाई गई है, जो मार्च 2021 है।

विश्व स्तर पर यात्रियों के लिए तैयार हो रहा रेलवे स्टेशन

इस संबंध में बताते चलें कि, राजधानी के हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पुनः विकास का कार्य विश्व स्तर पर हो रहा है जहां यात्रियों को विश्व स्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी। लेकिन यह कार्य दिसंबर तक पूरा नहीं हो पाएगा। इसे लेकर बंसल-हबीबगंज पाथ-वे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि, ओवर ऑल काम 90 फीसदी पूरा कर लिया गया है। स्टेशन बिल्डिंग से लेकर बड़े वेटिंग एरिया यानी एयर कॉन्कोर्स, सब-वे, शेड सहित सभी बड़े स्ट्रक्चर की मात्र फिनिशिंग ही बची है। इस काम को रेलवे द्वारा दी गई डेडलाइन 31 मार्च 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा।

हबीबगंज स्टेशन बिल्डिंग के मुख्य संरचना का काम हुआ पूरा

इस संबंध में बताते चलें कि, हबीबगंज स्टेशन बिल्डिंग के मेन स्ट्रक्चर का काम दोनों तरफ पूरा कर लिया गया है। साथ ही सबसे ज्यादा 20 फीसदी काम प्लेटफॉर्म पर टाइल्स लगाने का ही बचा है। उसके अलावा अन्य सभी काम फिनिशिंग के रूप में मात्र 10 प्रतिशत ही बचे हैं। इसके साथ ही एयर कॉन्कोर्स पर रूफ शीट लगना शुरू हो गई है। बताते चले कि अब तक छत के ट्रफ्स लग चुके हैं और गर्डर का काम पूरा कर लिया गया है। जहां इनके सहारे रूफ शीट लगाई जाती है। जहां यह काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com