भोपाल: कुशाभाऊ-सुंदरलाल की पुण्यतिथि पर कार्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज यानि 28 दिसंबर को प्रदेश भाजपा के पितृपुरुष और निष्काम कर्मयोगी श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे और कुशल संगठनकर्ता और अद्भुत प्रशासक रहे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि है। इनकी पुण्यतिथि पर आज प्रदेश कार्यालय में सुन्दरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
बता दें कि श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे एवं श्रद्धेय सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि पर प्रदेश कार्यालय में आयोजित सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया, इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इटारसी होशंगाबाद विधायक माननीय डॉ.सीतासरन शर्मा जी समेत भाजपा पदाधिकारियों ने पितृपुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित की।
CM ने सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि पर किया नमन :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा- राजनीति के अजातशत्रु, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय सुंदरलाल पटवा जी की पुण्यतिथि पर कोटिश: नमन, उनकी संगठनात्मक क्षमता एवं अद्वितीय प्रशासकीय गुणों के सभी प्रशंसक थे, वे एक अद्भुत राजनेता और सर्वप्रिय जनसेवक के रूप में प्रदेश की जनता के दिलों में सदैव जिंदा रहेंगे।
कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर CM ने दी श्रद्धांजलि :
मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश भाजपा के पितृपुरुष और निष्काम कर्मयोगी श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! आपके प्रखर व पुण्य विचार हम सबको राष्ट्र एवं जनसेवा के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
सुंदर लाल पटवा सर्व प्रिय जनसेवक थे, वे अद्वितीय प्रशासकीय योग्यता और संगठन क्षमता रखते थे, इसी तरह स्व. कुशाभाऊ ठाकरे आजीवन राष्ट्र निर्माण और समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रयासरत रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।