बढ़ते संक्रमण के चलते 8वीं तक के स्कूल खोलने को लेकर असमंजस, आज होगा फैसला

भोेपाल, मध्यप्रदेश: 1 अप्रैल से 8वीं तक के स्कूल खोलने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान फैसला लिया जाएगा।
बढ़ते संक्रमण के चलते 8वीं तक के स्कूल खोलने को लेकर आज होगा फैसला
बढ़ते संक्रमण के चलते 8वीं तक के स्कूल खोलने को लेकर आज होगा फैसला Deepika Pal - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक बार फिर महामारी कोरोना की लहर ने दस्तक दी है वहीं संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है इस बीच ही बिगड़ते हालातों के बीच 1 अप्रैल से 8वीं तक के स्कूल खोलने को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है जहां इसे लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान फैसला लिया जाएगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरूवार सुबह बयान देते हुए कहा कि, सरकार बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए कुछ और सख्त कदम उठा सकती है। ऐसी स्थिति में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राइमरी व मिडिल स्कूल फिलहाल बंद रखने का फैसला समीक्षा बैठक में लिया जा सकता है। बताते चलें कि, प्रदेश सरकार ने परीक्षाओं के नजरिए से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों का समय 2 घंटे बढ़ाने के आदेश जारी किए गए थे।

स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने कही थी ये बात

इस संबंध में बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से पहली से आठवीं तक के स्कूल खोलने को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियां की जा चुकी थीं। जिसे लेकर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि, नए शिक्षण सत्र के लिए सभी स्कूलों में बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है, तो वहीं कहा था कि ज्यादा दिन तक बच्चों को घर में बैठाकर रख नहीं सकते। जिसके बाद कोरोना के केस सामने आने पर कहा कि, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी द्वारा इसे लेकर फैसला लिया जाएगा। बताते चले कि, बीते साल कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com