दिग्गी का बयान चर्चा में, कमलनाथ इतनी मेहनत कर लेंगे, मुझे नहीं था भरोसा

भोपाल, मध्यप्रदेश: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान एक बार फिर चर्चा में सामने आया है जहां उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर बयान दिया।
दिग्गी का बयान चर्चा में
दिग्गी का बयान चर्चा मेंPriyanka yadav - RE

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ सियासी गलियारे से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान एक बार फिर चर्चा में सामने आया है जहां उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर बयान दिया और कहा कि, मुझे तो भरोसा ही नहीं था कि कमलनाथ इतनी मेहनत कर लेंगे। दरअसल दिग्विजय सिंह पत्नी अमृता के साथ छिंदवाड़ा के तामिया में होने वाले एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं।

कमलनाथ के कार्यों को लेकर दिग्गी ने कही ये बातें

इस संबंध में, पूर्व सीएम दिग्विजय ने बयान देते हुए कहा कि, जब कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर मध्य प्रदेश भेजा गया तो उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी कि वे इतनी मेहनत कर लेंगे। कमलनाथ जरूरत से ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होंने जमकर काम किया। अब जब मुख्यमंत्री नहीं हैं तब भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के नाते भी जरूरत से ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। वहीं कहा कि, काम करते-करते जहा उनकी तबीयत तक खराब हो जाती है इसके बाद भी लोगों से मिलते हैं उनकी समस्याएं सुनते और उसका निराकरण करते हैं।

सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कही बात

इस संबंध में, सीएम शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए दिग्गी ने कहा कि, शिवराज सरकार निजी दुकानदारों से खाद बिकवा रही है, जबकि खाद सप्लाई का काम मेरी सरकार में सहकारी समितियों से होता था, तो कालाबाजारी नहीं थी, निजी दुकानदारों की वजह से खाद की कालाबाजारी बढ़ रही है। कमलनाथ निवेश के लिए योजना बना रहे थे लेकिन शिवराज को किसी पर भरोसा नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com