CM शिवराज के नाम से सोशल मीडिया पर मैसेज का फर्जीवाड़ा
CM शिवराज के नाम से सोशल मीडिया पर मैसेज का फर्जीवाड़ाDeepika Pal -RE

CM शिवराज के नाम से सोशल मीडिया पर मैसेज का फर्जीवाड़ा: FIR दर्ज

मध्य प्रदेश की राजधानी में जहाँ एक ओर कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन सख्त है वहीं अफवाहों के चलते मुख्यमंत्री शिवराज के नाम सोशल मीडिया पर गलत मैसेज हुआ वायरल।

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में जहां एक ओर कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लॉक डाउन की स्थिति में सरकार और प्रशासन सख्त रवैया अपना रही है वहीं इसके चलते ही सोशल मीडिया पर उड़ती अफवाहों के बीच एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से एक गलत मैसेज वायरल हो गया जिसके खिलाफ फिलहाल एफआईआर दर्ज करते हुए जांच करने के आदेश सम्बन्धित को दिए गए हैं।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में आज यानि शनिवार को अलसुबह से सोशल मीडिया में एक पेम्प्लेट् वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि लॉक डाउन का सही से पालन नहीं होते देख मुख्यमंत्री ने 1 अ्प्रैल 2020 से सभी घरों में तालाबंदी और उसके बाद भी घर के बाहर निकलने वालों को गोली मारने के निर्देश दिए हैं। जो कि पूरी तरह गलत और अफवाह है मुख्यमंत्री शिवराज ने दिए आदेश...

CM शिवराज के नाम से सोशल मीडिया पर मैसेज का फर्जीवाड़ा
CM शिवराज के नाम से सोशल मीडिया पर मैसेज का फर्जीवाड़ाSocial Media

मुख्यमंत्री शिवराज ने दिए आदेश

इस मामले के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, सोशल मीडिया पर जो भी पेम्प्लेट् वायरल हो रहा है जो की पूरी तरह से फेक है। इसमें मुख्यमंत्री के गलत तरीके से हस्ताक्षर का उपयोग किया गया है। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही कहा कि, यह कार्य असामाजिक तत्वों के द्वारा किया गया है इस तरह की कोई भी जानकारी सरकार या जनसंपर्क द्वारा नहीं दी गई है। मामले में ऐसी अफ़वाह फैलाने और कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जांच शुरू की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com