व्यापम घोटाले की फिर खोलेगी फाइल
व्यापम घोटाले की फिर खोलेगी फाइलSocial Media

दोषी-निर्दोष की जाँच के लिए समिति व्यापम घोटाले की फिर खोलेगी फाइल

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले मामले पर फिर खुलेगी फाइल, इस मामले में सरकार उठाने जा रही यह कदम।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में बहुचर्चित व्यापम घोटाले मामले पर फिर खुलेगी फाइल, इस मामले में सरकार उठाने जा रही यह कदम। कांग्रेस सरकार एक बार फिर व्यापम घोटाले मामले पर नए सिरे से जांच करने जा रही है। जिसमें जांच समिति का गठन कर फर्जी मामलों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निर्दोषो को संरक्षित रखने के लिए तरीकों को भी खोजा जाएगा।

कई विभागों के अधिकारी रहेगें शामिल :

इस समिति में प्रदेश के कई विभागों के अधिकारियों को जांच के लिए शामिल किया जाएगा जिसमें गृह, शिक्षा, मेडिकल शिक्षा,तकनीकी शिक्षा, क़ानूनी विभाग के अधिकारी होंगे। दरअसल यह समिति ऐसे मामलों की जांच करेगी जिसमें दोषी को निर्दोष छोड़ दिया गया या किसी निर्दोष के साथ अन्याय हुआ। जिन छात्रों के खिलाफ बेबुनियाद तौर पर एफआईआर दर्ज हुई उन मामलों पर समिति दोबारा से जांच कर कार्रवाई करेगी। समिति उन छात्रों और परिजनों का पता लगाएगी, ताकि मामले पर कार्यवाही हो सके।

गृह विभाग ने दोबारा फाइले खोलने के दिए आदेश :

बता दें कि, प्रदेश के गृह विभाग द्वारा उन मामलों की फाइले खोलने के आदेश दिए गए हैं जिन्हें जांच में सीबीआई ने छोड़ दिया था। फिलहाल ऐसे 1040 मामलों को केंद्रीय एजेंसी द्वारा अपनी जांच के दायरे में रखा गया है। वहीं जो मामले सबूत के कमी होने की वजह से बंद हुए थे, उन्हें फिर से खोला जाएगा। मामलों की फाइलें खोलने के अलावा समित घोटाले में पकड़े गए निर्दोष छात्रों को संरक्षित रखने के तरीके भी खोजेगी।

सीबीआई की जांच से बाहर मामलों की होगी जांच- गृह मंत्री बाला बच्चन

इस संबंध में गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि,- गृह मंत्रालय द्वारा ऐसे मामलों की जांच की जा रही है जो सीबीआई की जांच से बाहर थे, फर्जी दर्ज मामले थे। फिलहाल इस मामले पर चिकित्सा और तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा की जा रही है निर्दोषो के साथ न्याय किया जाएगा और दोषियों को सजा दी जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co