सीएम शिवराज के कार्यक्रम के दौरान लगी आग से मची अफरा-तफरी, टला बड़ा हादसा
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं आए दिन कई हादसों की खबरें सामने आ रही हैं, इस बीच ही बीते दिन मंगलवार को शहर के एक स्कूल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आग लगने की खबर सामने आई है जहां पुलिस बल और सुरक्षाकर्मियों की मदद से तत्काल फायर एक्सटिंग्युशर से आग बुझा दी गई।
क्या है पूरी खबर
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शहर के शासकीय सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में हुई है जहां अनुगूंज 2021 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे। जहां कार्यक्रम के समापन पर उसी दौरान आतिशबाजी के बीच अचानक आग लग गई। जिसे देखते ही अफरा-तफरी मच गई। सीएम के सुरक्षाकर्मियों, पुलिस बल ने तत्काल फायर एक्सटिंगग्युशर से आग बुझा दी गई। बताया जा रहा है कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान बच्चों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मंच पर पहुंचे थे। आग काफी ज्यादा लग गई थी जिसके कारण भगदड़ मच गई। बता दें कि, घटना के समय परिसर में 400 बच्चे और 1000 से ज्यादा अभिभावक मौजूद थे।
घटना पर पुलिस ने दिया ये बयान
इस संबंध में, घटना को लेकर एडीशनल एसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि फ्लावर आतिशबाजी के कागज मंच पर लगे हैलोजन पर गिरे। हैलोजन बल्ब का तापमान अधिक होने से पेपर ने आग पकड़ ली। जहां तत्काल फायर एक्सटिंग्युशर होने से आग पर काबू पा लिया गया। आग ज्यादा फैलती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।