भोपाल: इधर MCU में भड़की आग, उधर प्रशासन कर रही है मॉक ड्रिल

भोपाल, मध्यप्रदेश : संकटकाल के बीच माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में लगी आग, आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर निगम फायर टीम।
भोपाल: माखनलाल विश्विद्यालय में भड़की आग
भोपाल: माखनलाल विश्विद्यालय में भड़की आगSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच आगजनी की भीषण घटना का ताजा मामला मध्यप्रदेश के भोपाल माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (MCU) से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में आग लग गई है, वहां आग की घटना से सनसनी फैल गई।

जानिए क्या है घटना :

मामला मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल का है, कोरोना संकट के बीच मिली जानकारी के मुताबिक आग का मामला भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से सामने आया है। आग की सूचना मिलते ही माखनलाल विश्वविद्यालय नगर निगम फायर टीम पहुंची, इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की भी कोई खबर सामने नहीं आई है। नगर निगम फायर अमले ने की आज माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में मॉक ड्रिल।

सफल रही मॉक ड्रिल :

दूसरी मॉक ड्रिल सैफिया कॉलेज रोड पर बारिश का पानी भरा है। इस दौरान एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की मदद ली गई है। बता दें कि माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय और सैफिया कॉलेज में नगर निगम और एनडीआरएफ और एचडीआरएफ़ की सफल मॉक ड्रिल रही। आज दोनों जगह आपदा से बचने के लिए मॉक ड्रिल की गई।

संकट के बीच एमसीयू की परीक्षाएं भी हुईं स्थगित :

आपको बताते चलें कि कल ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेशभर के कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर आदेश आया जिसमें आगामी समय तक परीक्षाएं स्थगित की गई। इसके बावजूद भी एमसीयू द्वारा परीक्षाएं स्थगित नहीं की गई थी लेकिन अब संकट के विश्लेषण के बाद परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com