राजधानी के व्यस्ततम् बाजार में भीषण आग: कई दमकलें मौजूद

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सिलावटपुरा क्षेत्र के मकानों में लगी भीषण आग, आग से क्षेत्र में मची हलचल।
सिलावट पुरा क्षेत्र के मकानों में लगी भीषण आग
सिलावट पुरा क्षेत्र के मकानों में लगी भीषण आगDeepika Pal - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जिस तरह से आपराधिक गतिविधियां में इजाफा हो रहा है वैसे ही आग की घटनाएं भी निरंतर सामने आ रही हैं, इसके चलते ही राजधानी के सिलावट पुरा क्षेत्र के मकानों में आग लगने की घटना सामने आई है जिसकी सूचना मिलने पर तुरंत फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग की घटना से क्षेत्र में अफरा- तफरी और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

क्या है पूरी घटना :

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना राजधानी भोपाल से सामने आई है जहां घोड़ा नक्कास से आगे सिलावटपुरा क्षेत्र में मंदिर के पास 3-4 मकानों में किन्ही कारणों से भीषण लग गई, आग की घटना से क्षेत्र के लोगों में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई, सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल किन कारणों से आग लगी और नुकसान के साथ किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिल पाई है। बाद में सूत्रों से जानकारी मिली है कि, गैस सिलेंडर फटने से यह भीषण आग लगी है जिसे समय रहते पुलिस ने सूझबूझ के साथ घर से बाहर फेंका। साथ ही आग से बचने के लिए छत से कूद रही महिला को भी बचाया।

पुलिसकर्मियों की सराहनीय सूझबूझ :

घटना की जानकारी लगते ही हनुमानगंज थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जिसमें चार पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से आग को टंकियों के पानी से बुझाने का प्रयास किया गया। घटना पर काबू पाने वाले पुलिसकर्मियों के नाम प्रधान आरक्षक लोकेश जोशी, आरक्षक सचेन्द्र सोनी, मुकेश गवांडे और रामबाबू के सामने आ रहे हैं। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com