शासकीय आदिवासी हॉस्टल प्रबंधन में लापरवाही, मासूम की हत्या

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शासकीय आदिवासी हॉस्टल में सनसनीखेज वारदात, हॉस्टल में हुई मासूम की हत्या, आरोपी फरार।
मासूम की हत्या
मासूम की हत्या Social Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित शासकीय आदिवासी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले पहली कक्षा के मासूम छात्र की मौत, बाथरूम में गिरने से नहीं हुई थी बल्कि गला दबाकर मासूम को मौत के घाट उतारा गया था। यह सनसनीखेज खुलासा शार्ट पीएम रिपोर्ट में हुआ है।

मामला राजधानी के शासकीय आदिवासी हॉस्टल का। राजधानी भोपाल के पटेल नगर ई-सेक्टर स्थित शासकीय आदिवासी हॉस्टल में बुधवार शाम सात वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। हॉस्टल के वार्डन ने कहा था कि बाथरूम में गिरने व सिर में आई चोट के कारण बच्चे की मौत हुई है बच्चे के मुंह से झाग निकलने के कारण पुलिस ने मामला संदिग्ध बताया था। शार्ट पीएम रिपोर्ट में बच्चे के सिर में किसी भी प्रकार की चोट न होने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से औबेदुल्लागंज जिला रायसेन निवासी सूरज खरे पुत्र राजेश खरे यहां पटेल नगर पिपलानी स्थित शासकीय आदिवासी हॉस्टल में रहता था और पहली कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। सूरज हॉस्टल में अपने बड़े भाई दीपक के साथ रहता था। बुधवार शाम करीब पौने आठ बजे वह हॉस्टल के बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में गिरकर बेहोश हो गया था। बेहोशी की हालत में वार्डन उसे लेकर जेपी अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया।

सूरज को सबसे पहले इस हाल में उसके बड़े भाई दीपक ने देखा था। दीपक ने हॉस्टल में रहने वाले एक अन्य बच्चे को रोते हुए इसकी सूचना दी तब जगदीश नीचे आया था। डीआईजी इरशाद वली और एएसपी संजय साहू गुरुवार रात मौके पर पहुंचे।

पुलिस सूत्रों ने बताया

वार्डन संजय ने पुलिस को दिए बयानों में बताया था :

आपको बता दें कि वार्डन संजय ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह बाथरूम में गिर गया था। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। हालांकि एसआई प्रवीण ठाकरे ने बताया कि, अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे के मुँह से झाग निकलने और बॉडी पर कोई भी ऊपरी चोट न होने की बात कही थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को रात में ही फ़ोन पर सूचना दे दी थी। गुरुवार सुबह हमीदिया अस्पताल में छात्र का पोस्टमार्टम किया गया।

पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

इस मामले में शाम को पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्चे की मौत गला दबाने से हुई है। उसके गले पर दबाने के निशान भी मिले हैं। सिर पर किसी प्रकार की चोट नहीं मिली है। संदेह के घेरे में चार वार्डन, पुलिस ने बताया कि आदिवासी हॉस्टल में करीब 50 बच्चे रहते हैं और वहीं पर शिक्षा प्राप्त करते हैं। हॉस्टल में कुल चार वार्डन हैं। दो महिला व दो पुरुष वार्डन। फिलहाल पुलिस की संदेह की सुई इन चारों वार्डनों पर ही टिकी हुई है।

'सभी बच्चों पर इन वार्डन का कंट्रोल चलता है'

पुलिस का कहना-

मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीम हॉस्टल में रहने वाले बच्चों से भी मनोवैज्ञानिक तरीके से उनका विश्वास हासिल कर घटनाक्रम जानने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझा दी जाएगी। इस मामले में पुलिस होस्टल में ओर आसपड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है जल्द हो सकता है हत्या करने वाले का पर्दाफाश हो जायेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com