संकटकाल के बीच पूर्व विधायक देवड़ा का निधन, बीजेपी में शोक की लहर

मध्य प्रदेश में महामारी कोरोना से संकट की स्थिति बनी हुई है, वहीं इन हालातों के बीच शोक की खबर सामने आई है जहां पूर्व बीजेपी विधायक चंपालाल देवड़ा का हुआ निधन।
पूर्व बीजेपी विधायक चंपालाल देवड़ा का निधन
पूर्व बीजेपी विधायक चंपालाल देवड़ा का निधनNeha Shrivastava-RE

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में महामारी कोरोना से जहां संकट की स्थिति बनी हुई है, वहीं इन हालातों के बीच शोक की खबर सामने आई है, जिसमें आज यानि गुरुवार को राजधानी भोपाल में देवास जिले के बागली से भाजपा के पूर्व विधायक चंपालाल देवड़ा का निधन हो गया। उनके इस आकस्मिक निधन से बीजेपी समेत समस्त प्रदेश में शोक की लहर छा गई है।

लंबे समय से कैंसर की बीमारी से थे पीड़ित

बता दें कि,पूर्व विधायक श्री देवड़ा लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे तथा उनका भोपाल के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 48 वर्ष के थे। विधायक देवड़ा के निधन पर भाजपा के अनेक नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उनका अंतिम संस्कार कल उनके पैतृक गांव इमलीपुरा में किया जाएगा।

विधायक पद की सम्भाली थी लंबी पारी

बता दें कि, दिवंगत विधायक देवास के बागली विधानसभा क्षेत्र से आदिवासी सीट आरक्षित होने के बाद 2008 और वर्ष 2013 के विधानसभा चुनावों में विधायक चुने गए थे। वहीं विधायक देवड़ा ने 2 कार्यकाल 2008 से 2013 व 2013 से 2018 तक विधायक की पारी सम्भाली थी। साथ ही बताया जा रहा है उनकी बीमारी के चलते उन्हें इस बार टिकिट नहीं मिल पाई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com