कमलनाथ का छलका दर्द, सिंधिया के खोले अनकहे राज

मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच राजनीतिक जगत में सरकार और विपक्ष राजनेताओं द्वारा सियासत को लेकर अब भी बयानबाजी का दौर जारी है, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कही ये बात।
कमलनाथ का छलका दर्द, सिंधिया के खोले अनकहे राज
कमलनाथ का छलका दर्द, सिंधिया के खोले अनकहे राजSyed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश की राजधानी में जहां एक ओर कोरोना संकट के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं आज प्रदेश की स्थितिं चिंताजनक बनी हुई है इस बीच ही प्रदेश की राजनीति में सरकार और विपक्ष के मध्य सियासत को लेकर अभी भी तनातनी की खबरें चर्चा में आ रही हैं। इस प्रक्रिया में ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा में शामिल हुए नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़े कई राज खोले हैं।

निजी चैनल में चर्चा के दौरान कही बात

बता दें कि, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक निजी चैनल में चर्चा के दौरान भाजपा में शामिल हुए नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में बाते साझा करते हुए कहा कि, मुझे पता था कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद वह जुलाई से भाजपा के संपर्क में हैं। वह इस बात को कभी पचा नहीं पाए कि वह एक लाख से अधिक वोटों से लोकसभा चुनाव हार गए। जहां वह भी उस उम्मीदवार से जो कभी कांग्रेस का साधारण कार्यकर्ता था। जिसे भाजपा ने अपने पाले में लेकर उनके खिलाफ चुनाव में उतारा था। सिंधिया अपनी हार के बाद बीजेपी के संपर्क में थे, लेकिन बीजेपी की राज्य इकाई ने उन्हें कभी नहीं चाहा। बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व किसी भी कीमत पर मध्य प्रदेश से दूसरी राज्यसभा सीट चाहता था। इसलिए उन्होंने सिंधिया को भाजपा की सदस्यता दिला दी। इसके साथ ही जीत का दावा भी पेश किया है।

अल्पमत में आने से हुई थी सरकार बाहर

बता दें कि, पूर्व के कुछ महीनों में सिंधिया के समर्थक 22 विधायकों के इस्तीफे देने की वजह से कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी। जिसके बाद 20 मार्च को कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कोरोना के संकट को देखते हुए 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ ली थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com