MP में कोरोना काल में भी माफ़ियाओं का है बोलबाला, कमलनाथ का तीखा प्रहार

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का शिवराज सरकार पर तीखा प्रहार सामने आया है जहां माफियाओं को लेकर बात कही है।
पूर्व सीएम कमलनाथ का तीखा प्रहार
पूर्व सीएम कमलनाथ का तीखा प्रहारSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ राजनैतिक जगत में सरकार और विपक्ष के बीच किसी ना किसी मुद्दे पर बवाल मचा रहता है इस बीच ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का शिवराज सरकार पर तीखा प्रहार सामने आया है जहां माफियाओं को लेकर बात कही है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान देते हुए कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, शिवराज जी प्रदेश में इस कोरोना काल में भी अवैध रेत उत्खनन के मामले रोज़ सामने आ रहे हैं, रेत माफिया बेख़ौफ़ होकर अवैध उत्खनन कर रहे हैं, सुरक्षाकर्मियों व अधिकारियों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं, इन माफ़ियाओं के आगे आपकी सरकार असहाय नज़र आ रही है। साथ आगे प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, चम्बल क्षेत्र में तो इस तरह की घटनाएँ रोज़ सामने आ रही हैं, ना माफिया गढ़ रहे हैं, ना टंग रहे हैं, ना नप रहे हैं, प्रदेश में कोरोना काल में भी माफ़ियाओं का बोलबाला है।

जीएसटी को लेकर नाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कही थी बात

इस संबंध में बताते चलें कि, पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए इससे पहले लिखा था कि, इस कोरोना महामारी के संकट काल में देश भर से यह माँग निरंतर उठी कि कोरोना इलाज से जुड़ी वस्तुओं पर जीएसटी को तुरंत पूरी तरह से खत्म किया जायें लेकिन मोदी सरकार ने इस महामारी के पीक के दौरान इस माँग पर कोई निर्णय नहीं लिया और आज जब कोरोना की दूसरी लहर का असर देशभर से समाप्त हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com