भूमिपूजन के मुहूर्त पर बढ़ता जा रहा है विवाद, अब दिग्गी ने कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेताओं में कोरोना समेत राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर पत्रकारों के समक्ष बातें कही हैं।
अब दिग्गी ने कही ये बात
अब दिग्गी ने कही ये बातSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना ने हाहाकार मचा कर रख दिया है वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर को लेकर राजनीतिक जगत में बयानों और पलटवार का दौर शुरू हो गया है इस बीच ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान मीडिया के सामने आया है जहां बीजेपी नेताओं में कोरोना समेत राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर पत्रकारों के समक्ष बाते कहीं है।

धार्मिक मान्यताओं को नजरंदाज करने की वजह से नेता हो रहे संक्रमित

इस संबंध में, मीडिया के समक्ष बयान देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि, 'मंदिर पूजन के लिए हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज किया गया है। इसी वजह से गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राम मंदिर के पुजारी तक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। साथ ही कहा कि, मोदीजी आप अशुभ मुहूर्त में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं? योगीजी आप ही मोदीजी को समझाइए। आपके रहते हुए सनातन धर्म की सारी मर्यादाओं को क्यों तोड़ा जा रहा है?

क्या क्वारंटाइन में जाने के नियम केवल आम जनता के लिए है - पूर्व सीएम

इस संबंध में, आगे कहा कि, इन हालातों में क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को क्वारैंटाइन नहीं होना चाहिए? क्या क्वारंटाइन में जाने का नियम केवल आम जनता के लिए है? प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के लिए नहीं है?' वहीं पूर्व सीएम उमा भारती से सवाल करते हुए कहा कि,क्या मुहूर्त ठीक है? मैं उमा भारती से पूछना चाहता हूं। वे क्यों नहीं जाना चाहतीं। साधु-संत क्यों मौन है? विहिप क्यों मौन है? वाराणसी से शब्दार्थ होना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com