हर कांड के बाद शिवराज सरकार करती है सिर्फ दिखावटी विरोध, नाथ का करारा तंज
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे है वहीं कोरोना की स्थिति को लेकर विपक्ष के नेता सरकार पर निशाना साध रहे है। इस बीच ही आज गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर कोरोना समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा है।
प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर बोले नाथ
इस संबंध में, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पनपे हालात को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं। राजधानी भोपाल-इंदौर जैसे शहरों में संक्रमण दर उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। प्रदेश के कई जिलों में अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं, विभिन्न जिलों से अस्पतालों में बेड नहीं मिलने, इलाज नहीं मिलने की निरंतर शिकायतें आ रही है। इसके अलावा कहा कि, निजी अस्पतालों की मनमर्ज़ी ,लूट-खसोट चालू हो चुकी है, कोरोना के इलाज में लगने वाले इंजेक्शन व दवाइयों की मनमानी दरें वसूली जा रही है। इसके लिए सरकार को तत्काल आवश्यक व कड़े कदम उठाना चाहिए। टेस्टिंग-ट्रेसिंग, सर्वे व वैक्सीनेशन के काम व दायरे को तेजी से आगे बढ़ाना चाहिये।
जहरीली शराब की घटनाओं को लेकर कही ये बात
इस संबंध में, हाल ही में सामने आई जहरीली शराब पीने से मौत की खबर पर शराब को घेरते हुए नाथ ने कहा कि, प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला अनवरत जारी है। शराब माफियाओं के हौसले बुलंद बने हुए हैं। उज्जैन, मुरैना के बाद अब भिंड में ज़हरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत की जानकारी सामने आयी है। उज्जैन - मुरैना शराब कांड के बाद प्रदेश में शराब माफियाओं व ज़िम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही के बड़े-बड़े दावे किए गए थे, सारे दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। आगे कहा कि, पिछले एक वर्ष में प्रदेश में यह पांचवा शराब कांड है, जहां प्रदेश में अब तक 50 से अधिक लोगों की जहरीली शराब से मौत हो चुकी है। शिवराज सरकार केवल हर कांड के बाद शिवराज सरकार दिखावटी विरोध के साथ दिखावटी कार्यवाही के आदेश जारी करती है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।