पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, किसान आंदोलन को लेकर कही बात
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर जहां सरकार द्वारा नई योजनाएं और कार्य किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई मुद्दों को लेकर नेताओं के बयान चर्चा में रहते हैं, इस बीच ही किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान में कही बात
इस संबंध में, पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, किसानों पर जुल्म करने वालों को याद रखना चाहिए कि 102 साल पहले इसी पंजाब और हरियाणा में जनरल डायर ने किसानों पर जुल्म ढाए थे। उनके सारे संचार माध्यम काट दिए थे और उनसे मिलने जा रहे महात्मा गांधी को पलवल में हिरासत में ले लिया था।
किसान तिनके की तरह उड़ा सकते हैं आज की तानाशाही को - पूर्व सीएम नाथ
इस संबंध में आगे बयान देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, इसके बाद चिंगारी राष्ट्रीय आंदोलन में बदल गई और असहयोग का बड़ा भारी आंदोलन हुआ। जो किसान दुनिया के सबसे बड़े साम्राज्य को गिरा सकते हैं, वह आज की तानाशाही को भी तिनके की तरह उड़ा देंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।