बासमती चावल के GI टैग को लेकर छिड़ी बहस, नाथ ने ट्वीट से बीजेपी को घेरा

भोपाल, मध्यप्रदेश: बासमती चावल के GI टैग को लेकर बयानबाजी और ट्विटर वार छिड़ी हुई है इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बीजेपी को घेरा है।
नाथ ने ट्वीट से बीजेपी को घेरा
नाथ ने ट्वीट से बीजेपी को घेराSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना ने बड़ा कोहराम मचा कर रख दिया है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण काल के दौर में सियासी गलियारे में नए मुद्दे सामने आते जा रहे हैं जिसमें अब बासमती चावल के GI टैग को लेकर बयानबाजी और ट्विटर वार छिड़ी हुई है इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बीजेपी को घेरा है।

नाथ ने ट्वीट कर बीजेपी को घेरा

इस संबंध में, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, भाजपा हर मामले में झूठ बोलने व झूठ फैलाने में माहिर है, मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जी.आई टेग मिले , मैं व मेरी सरकार सदैव से इसकी पक्षधर रही है और मैं आज भी इस बात का पक्षधर हूँ कि यह हमें ही मिलना चाहिये।, मैं सदैव प्रदेश के किसानों के साथ खड़ा हूँ , उनके हितों के लिये लड़ता रहूँगा, इसमें कोई सोचने वाली बात ही नहीं है। बासमती चावल को जी.आई.टेग मिले , इसकी शुरुआत ऐपिडा ने नवम्बर 2008 में की थी। उसके बाद 10 वर्षों तक प्रदेश में भाजपा की सरकार रही।जिसने इस लड़ाई को ठीक ढंग से नहीं लड़ा। जिसके कारण हम इस मामले में पिछड़े।

कांग्रेस - भाजपा वाली कुछ बात नहीं - पूर्व सीएम कमलनाथ

इस संबंध में आगे कहा कि, केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार के दौरान ही 5 मार्च 2018 को जी.आई.रजिस्ट्री ने मध्यप्रदेश को बासमती उत्पादक राज्य मानने से इंकार किया।प्रदेश हित की इस लड़ाई में अपनी सरकार के दौरान 10 वर्ष पिछड़ने वाले आज हमारी 15 माह की सरकार पर झूठे आरोप लगा रहे हैं, कितना हास्यास्पद है। हमने हमारी 15 माह की सरकार में इस लड़ाई को दमदारी से लड़ा। अगस्त 2019 में इस प्रकरण में हमारी सरकार के समय हुईं सुनवाई में हमने दृढ़ता से शासन की ओर से अपना पक्ष रखा था, पंजाब के मुख्यमंत्री वहाँ के किसानों की लड़ाई लड़ रहे है।मैं प्रदेश के किसानो के साथ खड़ा हूँ , सदैव उनकी लड़ाई को लड़ूँगा।इसमें कांग्रेस - भाजपा वाली कुछ बात नहीं है।इस हिसाब से तो केन्द्र में तो वर्तमान में भाजपा की सरकार है , फिर राज्य की अनदेखी क्यों हो रही है ?।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com