BJP कार्यालय में कोरोना की दस्तक, पूर्व संगठन मंत्री समेत 7 मिले संक्रमित

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी के भाजपा कार्यालय में कोरोना ने दस्तक दी, भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री माखन सिंह के अलावा 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
BJP कार्यालय में पूर्व संगठन मंत्री समेत 7 मिले कोरोना संक्रमित
BJP कार्यालय में पूर्व संगठन मंत्री समेत 7 मिले कोरोना संक्रमितDeepika Pal- RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना संक्रमण ने जहां कोहराम मचा दिया है वहीं संकटकाल के बीच ही कई क्षेत्रों से अब संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं। इस बीच ही राजधानी के भाजपा कार्यालय में कोरोना ने दस्तक दी है जिसके चलते ही भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री माखन सिंह के अलावा 6 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित मिले हैं।

कार्यालय में 10 दिनों तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगी रोक

इस संबंध में, भाजपा कार्यालय में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कार्यालय के मंत्री राघवेंद्र शर्मा ने अगले 10 दिन तक के लिए प्रदेश कार्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं नगर निगम के द्वारा पूरे भाजपा कार्यालय को सेनेटाइज किया गया है। साथ ही बताया जा रहा है कि, आने वाले 10 दिनों तक कार्यालय में ना कोई बैठक और ना कोई कांफ्रेन्स आयोजित की जाएगी। इसे लेकर कार्यालय मंत्री ने आदेश जारी करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि, ज्यादा आवश्यक होने पर ही कार्यालय आए अन्यथा किसी भी संबंध में पदाधिकारियों से फोन पर संपर्क करें।

कोरोना की पहली लहर में भी मिले थे संक्रमित

इस संबंध में बताते चलें कि, कोरोना की पहली लहर के दौरान भी कार्यालय के कई कर्मचारी संक्रमित हो चुके थे। जहां अब कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मिले हैं। बताते चलें कि, बीजेपी कार्यालय परिसर में कई कर्मचारी के आवास बने हैं जिसमें परिवार सहित लोग रहते हैं। वहीं बीजेपी कार्यालय में कई बड़े आयोजन भी हुए जिसके वजह से कोरोना फैला है। आपको बता दें कि, राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में 824 पॉजिटिव केस मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com