पूर्व मंत्री मलैया ने BJP अध्यक्ष शर्मा से की भेंट,शोकॉज नोटिस का दिया जवाब

भोपाल, मध्यप्रदेश: पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की, पार्टी से मिले शोकॉज नोटिस का जवाब दिया गया है।
पूर्व मंत्री मलैया ने BJP अध्यक्ष शर्मा से की भेंट
पूर्व मंत्री मलैया ने BJP अध्यक्ष शर्मा से की भेंटDeepika Pal-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां हावी है तो वहीं दूसरी तरफ राजनैतिक दलों द्वारा चुनाव को लेकर मंथन किया जा रहा है इस बीच ही पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की, जिस दौरान पार्टी द्वारा हार के लिए जिम्मेदार मानते हुए दिए गए शोकॉज नोटिस का जवाब दिया गया है।

पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर की गई थी कार्रवाई

इस संबंध में बताते चलें कि, दमोह उपचुनाव में हार के बाद बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर मलैया परिवार और चार मंडल अध्यक्षों पर कार्रवाई की थी। जहां नेता के समर्थन में कई वरिष्ठ नेता मलैया के समर्थन में आकर खड़े हो गए। जिसे लेकर यह भी कहा गया था कि, यह कार्रवाई अनुचित है और वरिष्ठ नेताओं के मनोबल को गिराने वाली। बताते चलें कि, जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

पूर्व मंत्री मलैया ने बयान में कही थी ये बात

इस संबंध में, पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने बयान देते हुए कहा था कि, सिर्फ मेरा बूथ नहीं हारी भाजपा। राहुल लोधी खुद अपना वार्ड हार गया। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जहां रहते हैं, वह वार्ड हार गए। जिला पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष का वार्ड भी हार गए। अब हार का ठीकरा किसी पर तो फोड़ना था, तो मुझ पर और मेरे बेटे पर फोड़ दिया। शिवराजजी हार की जिम्मेदारी तो लेंगे नहीं। फिलहाल प्रदेश में भाजपा नई रणनीति पर कार्य कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co