पूर्व कैबिनेट मंत्री पी.सी. शर्मा
पूर्व कैबिनेट मंत्री पी.सी. शर्माPriyanka Yadav-RE

भोपाल : प्रॉपर्टी टैक्स वसूली से लेकर कई मुद्दों पर बोले पूर्व मंत्री शर्मा

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश में कांग्रेस के पीसी शर्मा ने प्रॉपर्टी टैक्स वसूली, बिजली बिल जैसे कई मुद्दों पर कहा बयान देते हुए कही ये बात...

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के इस माहौल में सियासी गलियारे से कई मुद्दे तेजी से सामने आ रहे हैं, जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस के पीसी शर्मा का बयान सुर्खियों में, बता दें कि आज पूर्व मंत्री शर्मा ने प्रदेश में कई मुद्दों को लेकर बयान दिए हैं, वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पीसी शर्मा ने सरकार पर फिर निशाना साधते हुए कही ये बात।

पूर्व कैबिनेट मंत्री पी.सी. शर्मा का बयान

बता दें कि प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने पर पी सी शर्मा ने कहा है कि बड़ी बस्तियों के टैक्स वसूले तो समझ आता है लेकिन झुग्गियों में टैक्स वसूली केम्प लगा रहे हैं। पिछले 6 महीनों से लोगों के पास रोज़गार नहीं है। वहीं बिजली के बिल पर कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री अपने दौरे पर जाकर कहते हैं बिजली माफ हो गए और दूसरी तरफ बिजली के बिलों की वसूली हो रही है। क्या सिर्फ 27 विधानसभा क्षेत्रों के बिजली बिल माफ हुए हैं।

पीसी शर्मा ने कांग्रेस की सूची जारी होने पर कहा

मुझे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है क्योंकि यह राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जारी की गई सूची है, पीसीसी चीफ द्वारा अधिकृत सूची नही है। दिग्विजय सिंह को सीडब्ल्यूसी में शामिल करने पर कहा कि मैं दिग्विजय सिंह जी को बहुत बधाई देता हूं। मध्यप्रदेश से एकमात्र उन्हें ही शामिल किया गया है। उनके अनुभव का कांग्रेस को लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना पर कहा

प्रदेश में कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बयान दिए हैं, आगे कहा है कि यह प्रधानमंत्री आवास योजना कांग्रेस के डॉ. मनमोहन सिंह जी के ज़माने की है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा गरीबों की झुग्गियों के खिलाफ रही है और हमेशा गरीबो के घरों को हटाने का काम भाजपा ने किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com